Contact for Advertisement 9650503773


अरिहंत उच्च माध्यमिक विद्या मंदिर में हर्षोल्लास से मनाया गया 76वां स्वतंत्रता दिवस समारोह

अरिहंत उच्च माध्यमिक विद्या मंदिर

अरिहंत उच्च माध्यमिक विद्या मंदिर - Photo by : NCR Samachar

राजस्थान   Published by: SARANSH JAIN , Date: 17/08/2022 11:53:22 am Share:
  • राजस्थान
  • Published by: SARANSH JAIN ,
  • Date:
  • 17/08/2022 11:53:22 am
Share:

संक्षेप

आज अरिहंत उच्च माध्यमिक विद्या मंदिर गंगापुर सिटी में 76वां स्वतंत्रता दिवस समारोह बड़े हर्षोल्लास से मनाया गया। कार्यक्रम में सर्वप्रथम प्रधानाचार्य महोदय जगदीश प्रसाद जैन द्वारा झंडारोहण कर कार्यक्रम प्रारंभ किया। 

विस्तार

आज अरिहंत उच्च माध्यमिक विद्या मंदिर गंगापुर सिटी में 76वां स्वतंत्रता दिवस समारोह बड़े हर्षोल्लास से मनाया गया। कार्यक्रम में सर्वप्रथम प्रधानाचार्य महोदय जगदीश प्रसाद जैन द्वारा झंडारोहण कर कार्यक्रम प्रारंभ किया। तदोपरांत मां सरस्वती के समीप दीप प्रज्वलन करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम की बेला में पधारे हुए मुख्य अतिथि भागेश जैन का सारांश जैन द्वारा माल्यार्पण कर स्वागत किया गया और कार्यक्रम में सभी छात्र छात्राओं द्वारा रंगारंग प्रस्तुतियां दी गई, जिनमें देशभक्ति गीतों और राजस्थानी लोक नृत्य पर नृत्य कर देश की सभ्यता और संस्कृति को स्पष्ट किया। कार्यक्रम में सत्र 2021-22 में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड में कक्षा 10 एवं 12 में उत्कृष्ट परिणाम देने वाले विद्यार्थियों को विद्यार्थियों को पारितोषिक वितरण कर उनका उत्साहवर्धन किया साथ ही जिला समान परीक्षा कक्षा 8 एवं कक्षा 5 में भी उत्कृष्ट परिणाम देने वाले विद्यार्थियों का भी पारितोषिक वितरण कर उत्साहवर्धन किया गया। कार्यक्रम का संचालन अध्यापक सारांश जैन द्वारा किया गया तथा मुख्य अतिथि महोदय द्वारा 75वीं आजादी की वर्षगांठ एवं 76वां स्वतंत्रता दिवस समारोह के बारे में उद्बोधन दिया गया। देश के स्वतंत्रता सेनानियों का देश के प्रति समर्पण के बारे में बच्चों को बताया गया। कार्यक्रम के समापन पर प्रधानाचार्य महोदय द्वारा सभी विद्यार्थियों को स्वतंत्रता दिवस के बारे में बताया गया और विद्यार्थियों को हमारे देश की स्वतंत्रता में भाग निभाने वाले देश के वीर क्रांतिकारी और शहीदों की गाथाओं के बारे में बताया। अंत में सभी विद्यार्थियों को मिठाई वितरण कर कार्यक्रम का समापन किया। कार्यक्रम में अध्यापक रवि बैरवा, सारांश जैन, रंजना शर्मा, हिमानी जांगिड़ भावना जैन, रीमा अग्रवाल, धर्मराज सैनी, स्वदेश शुक्ला राकेश सैनी, दीपक शुक्ला आदि अध्यापक अध्यापिका एवं विद्यार्थियों के अभिभावक गण उपस्थित रहे।


Featured News