Contact for Advertisement 9650503773


Rajasthan: आकाशीय बिजली गिरने से तीन भैंसो समेत एक बच्ची की मौत 

 आकाशीय बिजली गिरने से तीन भैंसो समेत एक बच्ची की मौत

आकाशीय बिजली गिरने से तीन भैंसो समेत एक बच्ची की मौत - Photo by : NCR Samachar

राजस्थान  Published by: Suraj Poswal , Date: 29/11/2023 06:29:36 pm Share:
  • राजस्थान
  • Published by: Suraj Poswal ,
  • Date:
  • 29/11/2023 06:29:36 pm
Share:

संक्षेप

राजस्थान: मानवता का परिचय देते हुए बालाजी महंत डॉक्टर नरेश पुरी महाराज ने जालौर जिले के डाबली गांव में हाल ही में आकाशीय बिजली गिरने से लिखमाराम जाट की 18 वर्षीय बालिका रवि कुमारी मौत हो गई और तीन भैंसों की भी मौत हो गई । रवि कुमारी के पिता लिखमाराम मानसिक रूप से कमजोर है और परिवार की आर्थिक हालात भी कमजोर है। इस स्थिति को देखते हुए मेहंदीपुर बालाजी ट्रस्ट दौसा की ओर से परिवार को आर्थिक सहायता दी गई है। 

विस्तार

राजस्थान: मानवता का परिचय देते हुए बालाजी महंत डॉक्टर नरेश पुरी महाराज ने जालौर जिले के डाबली गांव में हाल ही में आकाशीय बिजली गिरने से लिखमाराम जाट की 18 वर्षीय बालिका रवि कुमारी मौत हो गई और तीन भैंसों की भी मौत हो गई । रवि कुमारी के पिता लिखमाराम मानसिक रूप से कमजोर है और परिवार की आर्थिक हालात भी कमजोर है। इस स्थिति को देखते हुए मेहंदीपुर बालाजी ट्रस्ट दौसा की ओर से परिवार को आर्थिक सहायता दी गई है। 

बालाजी मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष महंत डॉक्टर नरेश पुरी महाराज की ओर से रवि कुमारी के परिजनों को 1 लाख व खाने व कपड़े सहीत आवश्यक सामग्री गांव पहुंचाकर सहायता प्रदान की गई। इस दौरान गांव के पंच सरपंच व ग्रामीण की मौजूदगी में मृतक बालिका के पिता को मेहंदीपुर बालाजी मंदिर ट्रस्ट की ओर से सहायता प्रदान की गई ग्राम पंचायत सरपंच हनुमाना राम धेडू ने कहा मानवता के लिए की गई। 

सहायता को लेकर  बालाजी मंदिर ट्रस्ट व महंत डॉ. नरेशपुरी महाराज का आभार व्यक्त किया है 700 किलोमीटर पहुंचकर बालाजी मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारी ने  पीड़ित को संबल प्रदान कर सराहनीय कार्य किया हैं आपको बता दे की जालौर जिले के डाबली गांव में 26 नवंबर को आकाश से बिजली गिरने से लिखमाराम जाट के परिवार में 18 वर्षीय बालिका रवि कुमारी एवं तीन भैंसों की मौत हो गई थी। इस घटना को अध्यक्ष में डॉक्टर नरेश पुरी महाराज बालाजी मंदिर ट्रस्ट द्वारा तत्काल प्रभाव से मदद पहुंचकर परिवार की सहायता की गई।