Contact for Advertisement 9650503773


भाजपा नेता मुकेश गोयल द्वारा रक्तमणि कार्यक्रम रक्तदान 2667 दिनों से लगातार जारी

भाजपा नेता मुकेश गोयल द्वारा रक्तमणि कार्यक्रम रक्तदान 2667

भाजपा नेता मुकेश गोयल द्वारा रक्तमणि कार्यक्रम रक्तदान 2667 दिनों से लगातार जारी - Photo by : social media

राजस्थान  Published by: PRAMOD KUMAR BANSAL , Date: 02/01/2023 06:07:17 pm Share:
  • राजस्थान
  • Published by: PRAMOD KUMAR BANSAL ,
  • Date:
  • 02/01/2023 06:07:17 pm
Share:

संक्षेप

रक्तमणि अभियान में रविवार को राजकीय बीडीएम ब्लड बैंक में श्री पीयूष अग्रवाल पुत्र श्री शम्भूदयाल अग्रवाल कोटपूतली ने अपने भतीजे के जन्मदिन पर एवं श्री चीनू सिसोदिया पुत्र श्री चेतेंद्र पाल सिंह निवासी कोटपूतली रक्त की आवश्यकता पड़ने पर स्वैच्छिक रक्तदान कर गौरवशाली रक्तमणि बने...

विस्तार

कोटपूतली : भाजपा नेता मुकेश गोयल की पहल पर प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी के जन्म दिवस 17 सितम्बर 2015 से शुरू हुआ रक्तमणि कार्यक्रम 2667 दिनों से लगातार जारी है। रक्तमणि अभियान में रविवार को राजकीय बीडीएम ब्लड बैंक में श्री पीयूष अग्रवाल पुत्र श्री शम्भूदयाल अग्रवाल कोटपूतली ने अपने भतीजे के जन्मदिन पर एवं श्री चीनू सिसोदिया पुत्र श्री चेतेंद्र पाल सिंह निवासी कोटपूतली रक्त की आवश्यकता पड़ने पर स्वैच्छिक रक्तदान कर गौरवशाली रक्तमणि बने।
     ब्लड बैंक में सभी ग्रुप के रक्त की आपूर्ती ही इस कार्यक्रम का मूल उद्देष्य है। इस कार्यक्रम में प्रतिदिन एक या अधिक व्यक्तियों का स्वैच्छिक रक्तदान करवाया जाता है तथा साथ ही यह भी ध्यान रखा जाता है ब्लड बैंक में जिस ग्रुप की कमी चल रही हो उसी ग्रुप के लोगों का स्वैच्छिक रक्तदान हो। कोरोना माहामारी संकट के समय ब्लड बैंक में रक्त की कमी होने के कारण रक्तमणि अभियान के अन्तर्गत अधिक संख्या में रक्तदान करवाया जा रहा है। इस अवसर पर रक्तमणि संयोजक मुकेश गोयल, शम्भूदयाल अग्रवाल, मनोज सैनी, विक्रम रावत, लोकेश यादव, नवीन शर्मा, मनीष यादव, अमित यादव, घनश्याम कुमावत उपस्थित रहें।


Featured News