Contact for Advertisement 9650503773


माँ एवं बच्चो के स्वास्थ्य के लिए आवश्यक स्वास्थ्य केन्द्र का आयोजन 

pregnant women, rajsthan case, vaccination day, Chief Medica

- Photo by : Ncr Samachar

राजस्थान   Published by: Sanjay Kumar , Date: 20/05/2022 01:26:00 pm Share:
  • राजस्थान
  • Published by: Sanjay Kumar ,
  • Date:
  • 20/05/2022 01:26:00 pm
Share:

संक्षेप

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बाबूलाल बिश्नोई ने बताया की गर्भवती महिला एवं शिशु स्वास्थ्य को लेकर विभाग की एएनएम एवं आशा सहयोगिनी ग्राम स्तर पर कार्य कर रही है, एवं टीकाकरण दिवस पर सेवाये दे रही है। 
 

विस्तार

संजय कुमार / एनसीआर समाचार:     

चिकित्सा विभाग द्वारा माँ एवं बच्चो के स्वास्थ्य एवं आवश्यक जाँच हेतु जिले में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, उप स्वास्थ्य केन्द्र एवं आगनवाडी केन्द्रों पर गुरुवार को टीकाकरण दिवस का आयोजन किया जाता है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बाबूलाल बिश्नोई ने बताया की गर्भवती महिला एवं शिशु स्वास्थ्य को लेकर विभाग की एएनएम एवं आशा सहयोगिनी ग्राम स्तर पर कार्य कर रही है, एवं टीकाकरण दिवस पर सेवाये दे रही है। टीकाकरण बचपन में होने वाली कई जानलेवा बीमारियों से बचाव का सबसे प्रभावशाली एवं सुरक्षित तरीका है। जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ प्रीत मोहिन्दर सिंह ने बताया की टीकाकरण बच्चे के रोग प्रतिरोधक तंत्र को मजबूत बनाता है और उन्हें विभिन्न जीवाणु तथा विषाणुओं से लड़ने की शक्ति प्रदान करता है। 

प्रत्येक बच्चेत को शुरुआती पहले वर्ष के दौरान लगातार टीके लगवाने की आवश्यकता होती है। टीकाकरण तब अधिक प्रभावी होता है, जब उसे खास आयु या जितना संभव हो सके उसके आसपास करवाया गया हो। आरसीएचओ डॉ सिंह ने बताया पीएचसी शिवकर, बेरीवाला तला, उप केन्द्र तुलसी नगर, रावतसर, आंगनवाड़ी केन्द्र सनोराताल पर आयोजित टीकाकरण दिवस का ओचक निरिक्षण किया गया, निरिक्षण के दोरान एएनएम एवं आशा सभी जगह उपस्थित पाई गई।  साथ ही टीकाकरण के बारे में परिजनो को समझाया जा रहा था। टीकाकरण सत्र पर दी जा रही स्वास्थ्य सेवाये संतोषजनक पाई गई, जिस पर आशा एवं एएनएम के कार्य की प्रशंसा की गई। 

जिले में आयोजित टीकाकरण सत्र की मोनिटरिंग जिला स्तर एवं खण्ड स्तर से ओडिके एप्प के माध्यम से की जा रही है। जिला आशा समन्वयक राकेश भाटी द्वारा ने टीकाकरण स्तर के दोरान उपस्थित एएनएम् एवं आशा को लक्षित समूह गर्भवती महिला एवं बच्चो का टीकाकरण पूर्ण करने हेतु पाबंद किया गया, कोई भी बच्चा टीकाकरण से वंछित न रहे, गर्भवती महिलाओ को खून की कमी न हो इसलिए आईएफए एवं केल्शियम टेबलेट उपलब्ध करवाकर सेवन करने की सलाह अवश्य देवे। भाटी ने मिशन सुरक्षा चक्र कार्यक्रम के तहत कार्यक्षेत्र में में 31 मई तक 6 वर्ष से 19 वर्ष की किशोर एवं किशोरियों व 19 वर्ष से 49 वर्ष कि माहिलाओ  एवं 49 वर्ष से अधिक उम्र की महिलाओ का घर-घर जाकर सर्वे किया जाना सुनिश्चत करे तथा सर्वे के दोरान अनीमिक महिलाओ की पहचान कर सुचना सम्बंधित चिकित्सा अधिकारी को प्रतिदिन उपलब्ध करवाये। निरक्षण के दोरान डब्लूएचओ के फिल्ड मोनिटर कमलेश चोधरी भी उपस्थित रहे। 


Featured News