Contact for Advertisement 9650503773


कांग्रेस की गौरव यात्रा के कोटपुतली पहुंचने पर किया भव्य स्वागत
 

delhi ncr, ncr samachar, Kotputli, rajsthan Kotputli, Kotput

Grand welcome of Congress's Gaurav Yatra on reaching Kotputli - Photo by : Ncr Samachar

राजस्थान कोटपुतली  Published by: PRAMOD KUMAR BANSAL , Date: 23/05/2022 05:38:46 pm Share:
  • राजस्थान कोटपुतली
  • Published by: PRAMOD KUMAR BANSAL ,
  • Date:
  • 23/05/2022 05:38:46 pm
Share:

संक्षेप

प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 31 वी पुण्यतिथि पर कोटपुतली में मुख्यमंत्री के मुख्य आतिथ्य में सभा का आयोजन किया गया।
 

विस्तार

आज कांग्रेस की गौरव यात्रा के कोटपुतली पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। साथ ही पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 31 वी पुण्यतिथि पर कोटपुतली में मुख्यमंत्री के मुख्य आतिथ्य में सभा का आयोजन किया गया। पिछले कुछ दिनों से कोटपुतली को जिला बनाये जाने की चर्चाएं जोरो पर थी इस बात को लेकर आज मंच पर भी इसकी चर्चाएं देखी गई। सबसे पहले कोटपुतली विधायक राजेन्द्र सिंह यादव ने अपने भाषण में जिला बनाने की मांग रखी और कहा कि कोटपुतली को जिला बनाने के लिए बानसूर विधायक शकुंतला रावत और विराटनगर विधायक इन्द्राज गुर्जर ने इस पर सहमति दी हैं। 

इसके बाद उन्होंने एक ज्ञापन पर दोनों विधायको के साइन करवा कर मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौपा। इस पर सभा में बैठे लोगों ने जोरो शोरो से नारे लगाए। वहीं मुख्यमंत्री गहलोत ने भाषण में कहा कि कोटपुतली आने से पहले मुझे जिला बनाने की मांग के बारे में जानकारी थी मैंने एक बार पहले भी कोटपुतली में आ कर जिला के बारे में चर्चा की थी। हमने कमेटी बना दी हैं कमेटी की रिपोर्ट आने पर फैसला करेंगे। 

वहीं पूरी सभा में कुछ अजीब और गरीब वाक़ये भी सामने आए एक तरफ कुछ पायलट समर्थको ने सचिन पायलट जिन्दाबाद के नारे लगाए जिसके बाद उनको पुलिस द्वारा सभा से बाहर कर दिया गया। वहीं पानी की बोतल के लिए भी कुछ लोग आपस में झगड़ते नज़र आये। सबसे विस्मित करने वाली बात ये रही कि जब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भाषण दे रहे थे तो लोग उठ कर जाने लगे। ऐसा प्रतीत हुआ कि जिला ना बनाये जाने से लोग नाराज़ हो कर जा रहे थे। 


Featured News