Contact for Advertisement 9650503773


अजमेर, यूनानी चिकित्सकों का सम्मान, अजमेर मुस्लिम एजुकेशनल वेलफेयर एसोसिएशन  ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती उर्स के दौरान कैंप लगाकर दरगाह चिकित्सकों द्वारा सेवाएं दी गई

अजमेर, यूनानी चिकित्सकों का सम्मान, अजमेर मुस्लिम एजुकेशनल व

अजमेर, यूनानी चिकित्सकों का सम्मान, अजमेर मुस्लिम एजुकेशनल वेलफेयर एसोसिएशन  ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती उर्स के दौरान कैंप लगाकर दरगाह चिकित्सकों द्वारा सेवाएं दी गई - Photo by : NCR Samachar

राजस्थान   Published by: tauseef , Date: 02/02/2023 05:37:11 pm Share:
  • राजस्थान
  • Published by: tauseef ,
  • Date:
  • 02/02/2023 05:37:11 pm
Share:

संक्षेप

महान सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह के 811 वे उर्स मुबारक के दौरान यूनानी चिकित्सा के द्वारा कैंप लगाकर दरगाह परिसर तारागढ़ कायड़ विश्राम स्थली अंदर कोट गज चिकित्सालय जिन यूनानी चिकित्सकों द्वारा सेवाएं दी गई है। ऐ

विस्तार

अजमेर: यूनानी चिकित्सकों का सम्मान, अजमेर मुस्लिम एजुकेशनल वेलफेयर एसोसिएशन के सदस्य आरिफ हुसैन ने बताया कि महान सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह के 811 वे उर्स मुबारक के दौरान यूनानी चिकित्सा के द्वारा कैंप लगाकर दरगाह परिसर तारागढ़ कायड़ विश्राम स्थली अंदर कोट गज चिकित्सालय जिन यूनानी चिकित्सकों द्वारा सेवाएं दी गई है। ऐसे चिकित्सकों का गंज यूनानी चिकित्सालय परिसर में चिकित्सक के सम्मान में अजमेर मुस्लिम एजुकेशनल वेलफेयर एसोसिएशन और युनानी चिकित्सा विभाग राजस्थान के संयुक्त रूप से कार्यक्रम आयोजित सेवाएं देने वाली सभी यूनानी चिकित्सकों का सम्मान पत्र माला जन्नत वेल्फेयर ट्रस्ट की तरफ से मोमेंटो देकर सम्मान किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत मौलाना मुफ्ती बशीरउल  कादरी ने कुरान की आयत पढ़कर की। उसके पश्चात कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व नगर निगम सभापति सुरेंद्र सिंह शेखावत, विशिष्ट अतिथि दरगाह के सहायक नाजिम शादाब अहमद, यूनानी चिकित्सा विभाग के पूर्व निदेशक सैयद मोहम्मद नजम कार्यक्रम की अध्यक्षता अंजुमन शेखजादगान के सदर हाजी सुबहान  चिश्ती ने की। 

उक्त मेहमानों का स्वागत वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर महबूब अख्तर एसोसिएशन के सदस्य पूर्व प्रधान मेहराज खान, एतेजात खान, मुस्ताक अहमद हाशमी, मोहम्मद अकरम, मोहम्मद रहीम, साहिल हुसैन, मोनिस अली, मोहम्मद जावेद आदि ने किया। 
अंजुमन शेखजादगान के सदर हाजी सुभान चिश्ती द्वारा मेहमानों और सम्मान पाने वाले सभी चिकित्सकों की दस्तारबंदी की और महिला चिकित्सकों का चुनरी पहनाकर इस्तकबाल किया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नगर परिषद के पूर्व सभापति सुरेंद्र सिंह शेखावत व अन्य मेहमानों द्वारा सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वालों में वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर महबूब अख्तर डॉक्टर शमसुद्दीन कनिष्ठ कंपाउंडर परमानंद रानू कुमारी खारोल विमला कुमारी, नायक कुमकुम शर्मा ,परिचारक महेश कुमार, सुनील मेघवाल, डॉ नासिर, ताहिर डॉक्टर, लियाकत अली, मंसूरी परिचारक एहसान अली, डॉ फखरे हयात, अनीस मंसूरी, जमील अहमद लगभग 50 से अधिक यूनानी चिकित्सा कर्मियों को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि सुरेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि ऐसे मौके पर जो सेवाएं दी गई है वह सराहनीय है और एसोसिएशन ने इनके लिए जो कार्यक्रम रखा है वह भी बधाई के पात्र हैं ऐसे कार्यक्रमों से सेवाएं देने वाले यूनानी चिकित्सकों में उत्साहवर्धन होगा ऐसे कार्यक्रम होते रहने चाहिए।

विशिष्ट अतिथि दरगाह के सहायक नाजिम शादाब अहमद ने कहा कि दरगाह कमेटी की तरफ से आप सभी लोगों का इस्तकबाल करता हूं ऐसे कार्यक्रमों से हौसला अफजाई होती है
कार्यक्रम के अंत में वरिष्ठ यूनानी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर महबूब अख्तर सभी आए हुए मेहमानों का आभार व्यक्त किया।


Featured News