Contact for Advertisement 9650503773


परमहंस संत महाराज श्री रामदास जी 108 वर्ष की आयु के  दुर्लभ दर्शन, 30 वर्ष की आयु में संत श्री महाराज ने घर का त्याग कर दिया।

परमहंस संत महाराज श्री रामदास जी 108 वर्ष की आयु के  दुर्लभ

परमहंस संत महाराज श्री रामदास जी 108 वर्ष की आयु के  दुर्लभ दर्शन, 30 वर्ष की आयु में संत श्री महाराज ने घर का त्याग कर दिया। - Photo by : NCR Samachar

राजस्थान   Published by: Baldev , Date: 17/01/2023 05:00:58 pm Share:
  • राजस्थान
  • Published by: Baldev ,
  • Date:
  • 17/01/2023 05:00:58 pm
Share:

संक्षेप

अलवर जिले कठूमर तहसील में गांव मसारी में एक दिव्य  विभूति संत श्री रामदास जी महाराज जो 108 वर्ष की आयु पार कर चुके है, जिन्होंने अपना सम्पूर्ण जीवन श्री राम भक्ति में निकाल दिया, 30 वर्ष की आयु में संत श्री महाराज ने घर का त्याग कर दिया। तीन छोटे भाई की सरकारी नौकरी दिलाने के बाद स्वयं आजीवन  श्री राम भक्ति में निकाल दिया

विस्तार

परमहंस संत महाराज श्री रामदास जी 108 वर्ष की आयु के  दुर्लभ दर्शन

राजस्थान: अलवर जिले कठूमर तहसील में गांव मसारी में एक दिव्य  विभूति संत श्री रामदास जी महाराज जो 108 वर्ष की आयु पार कर चुके है,जिन्होंने अपना सम्पूर्ण जीवन श्री राम भक्ति में निकाल दिया और आज भी 108 वर्ष की उम्र में हर पल प्रभु नाम का सिमरन कर रहे है,
ये संत महाराज दिखने में एक साधारण व्यक्ति की तरह व्यवहार करते हैं। लेकिन इनकी  भक्ति अलौकिक है, इनका जन्म श्री राम जन्म भूमि अयोध्या के एक  द्विज परिवार में हुआ, 30 वर्ष की आयु में संत श्री महाराज ने घर का त्याग कर दिया। अपने माता पिता के देहांत के बाद अपने तीन छोटे भाई की सरकारी नौकरी दिलाने के बाद स्वयं आजीवन  श्री राम भक्ति में निकाल दिया और किसी भी प्रकार के माया मोह में ना पड़कर निश्वर्थभाव से प्रभु शरण में लीन आज भी केवल ईश्वर से ही प्रेम  दिन रात प्रभु मिलन की तरफ है, ऐसे दुर्लभ दर्शन बहुत ही कठिन है, धन्य है भारत भूमि जिसमे आज भी ऐसे महापुरुष निवास करते हैं। 


Featured News