- 
                        
                        ☰
                        
                                                
                                             
                  
                     बिहार: गोवर्धन पूजा पर विराट दंगल, विजेताओं को लाखों रुपए के पुरस्कार वितरित
 
              - Photo by : social media
संक्षेप
बिहार: नवादा में गुरुवार को चुनावी दंगल के बीच गोवर्द्धन पूजा के अवसर पर आयोजित विराट दंगल प्रतियोगिता का दमखम ज्यादा असरदार दिखाई दिया।
विस्तार 
                
                    
                   बिहार: नवादा में गुरुवार को चुनावी दंगल के बीच गोवर्द्धन पूजा के अवसर पर आयोजित विराट दंगल प्रतियोगिता का दमखम ज्यादा असरदार दिखाई दिया। पूर्व श्रम राज्यमंत्री सह गोवर्द्धन पूजा समिति के अध्यक्ष राजबल्लभ प्रसाद के सौजन्य से प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले इस दंगल प्रतियोगिता का नेतृत्व लंबे समय बाद स्वयं राजबल्लभ प्रसाद ने किया । पूर्व घोषित पुरस्कार योजना के अनुसार अंतर्राज्यीय पहलवानों के सीनियर ग्रुप के विजेता  पहलवान दिल्ली के रोहित यादव को 51 हजार रुपए नगद राशि प्रदान की गई जबकि उपविजेता भूपेंद्र यादव मथुरा को 25 हजार रुपए की राशि प्राप्त हुई । जूनियर ग्रुप के प्रथम विजेता शीतल जी हरियाणा को 21 हजार एवं उप विजेता कृष्णा यादव हरियाणा को 11 हजार रुपए की राशि प्रदान की गई । इसी प्रकार नवादा जिले समेत बिहार के अन्य जिलों से आए स्थानीय सीनियर ग्रुप के विजेता गोपाल यादव रामपुर को प्रथम पुरस्कार के रूप में 51 हजार रुपए और उप विजेता नीतीश यादव को 25 हजार रुपए की राशि दी गई।