Contact for Advertisement 9650503773


बिहार: कौआकोल दुर्गामंडप में नवरात्रि जागरण और झाँकी का भव्य आयोजन, सम्राट विकास यादव ने किया उद्घाटन

- Photo by : social media

बिहार  Published by: Sanjay Kumar Verma , Date: 30/09/2025 04:58:40 pm Share:
  • बिहार
  • Published by: Sanjay Kumar Verma ,
  • Date:
  • 30/09/2025 04:58:40 pm
Share:

संक्षेप

बिहार: प्रखण्ड के दुर्गामण्डप परिसर में नवरात्रि के पावन पर्व के अवसर पर जागरण एवं झाँकी का आयोजन किया गया। श्री श्री 1008 श्रीदुर्गा महारानी,काली महारानी के

विस्तार

बिहार: प्रखण्ड के दुर्गामण्डप परिसर में नवरात्रि के पावन पर्व के अवसर पर जागरण एवं झाँकी का आयोजन किया गया। श्री श्री 1008 श्रीदुर्गा महारानी,काली महारानी के बैनर तले आयोजित जागरण एवं झाँकी कार्यक्रम में आर्यन महाकाल झांकी,पटना के कलाकारों ने अपनी सुरीली आवाज से माता भगवती के भक्ति गीतों को गाकर जमकर जलवा बिखेरें। वहीं आर्यन महाकाल के नेतृत्व में कलाकारों ने विभिन्न भक्ति गीतों एवं आकृषक झाँकी के माध्यम से श्रोताओं का मनमोह लिया। कलाकारों द्वारा एक से बढ़कर एक प्रस्तुत किये गए झाँकियों एवं भक्ति गीतों पर जमकर तालिया बटोरी गई एवं श्रोताओं को खूब रिझाया गया। इसके पूर्व देवी मां के जयकारों के बीच भक्ति गीतों का दौर प्रारंभ हुआ। 

जागरण कार्यक्रम में कलाकार आर्यन मोहन के अलावे रूबी सिंह,हेमन्त,सूरज,गोविंद आदि शामिल थे। जबकि कार्यक्रम को सफल बनाने में रंजन कुमार वर्मा,सुमित कुमार वर्मा,विक्की सिंह समेत अन्य लोगों ने महत्वपूर्ण सहयोग किया। इसके पूर्व जागरण कार्यक्रम का भव्य उद्घाटन युवा नेता व समाजसेवी जोगाचक निवासी सम्राट यादव के द्वारा फीता काटकर किया गया। आयोजनकर्ताओं के द्वारा इस अवसर पर सम्राट विकास यादव समेत अन्य कलाकारों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया।