-
☰
उत्तर प्रदेश: चित्रगुप्त शोभायात्रा की तैयारी जोरों पर, अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की बैठक सम्पन्न
- Photo by : social media
संक्षेप
उत्तर प्रदेश: अखिल भारतीय कायस्थ महासभा पंजी. मुरादाबाद की एक महत्वपूर्ण बैठक महासभा के यशस्वी जिलाअध्यक्ष डा गौरव श्रीवास्तव एडवोकेट के गुलज़ारी
विस्तार
उत्तर प्रदेश: अखिल भारतीय कायस्थ महासभा पंजी. मुरादाबाद की एक महत्वपूर्ण बैठक महासभा के यशस्वी जिलाअध्यक्ष डा गौरव श्रीवास्तव एडवोकेट के गुलज़ारी मल धर्मशाला स्थित आवास पर सांय 6 बजे सम्पन्न हुई! बैठक में मुरादाबाद महानगर के हर कोने से चित्रांश बंधु और पदाधिकारी उपस्थित रहे! बैठक में मुख्य अतिथि अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के संस्थापक सदस्य वयोवृद्ध श्री नरेंद्र प्रसाद सक्सेना जी रहे! विशिष्ट अतिथि कायस्थ महासभा के प्रांतीय मंत्री श्री राजीव सक्सेना जी एवं बार एसोसिएशन एंड लाइब्रेरी के निवर्तमान महासचिव श्री अभिषेक भटनागर एडवोकेट रहे! बैठक का प्रारंभ सर्वप्रथम भगवान चंद्रगुप्त जी की चित्र के सम्मुख अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन करके किया गया! जिला अध्यक्ष डॉक्टर गौरव श्रीवास्तव एडवोकेट ने सभी को संबोधित करते हुए बताया कि 26 अक्टूबर 2025 दिन रविवार को भैया जी के मंदिर कानून को यहां से भगवान चित्रगुप्त जी की भव्य शोभा यात्रा निकाली जाएगी जिसका समापन चित्रगुप्त इंटर कॉलेज में भगवान चित्रगुप्त जी की स्तुति और आरती करके किया जाएगा! इसके पश्चात चित्रगुप्त इंटर कॉलेज में कुटुंबकम उत्सव के रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा! शोभायात्रा में मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार में माननीय मंत्री अरुण सक्सेना (वन एवं पर्यावरण मंत्री), एवम् मुरादाबाद नगर की यशस्वी विधायक श्री रितेश गुप्ता जी रहेंगे! विशिष्ट अतिथि के नाते चित्रगुप्त पीठ के पिठाधीश्वर स्वामी श्री सच्चिदानंद पशुपति जी रहेंगे! कुटुंबकम उत्सव के मुख्य अतिथि रामपुर के यशस्वी विधायक श्री आकाश सक्सेना और महापौर मुरादाबाद श्री विनोद अग्रवाल जी रहेंगे! विशिष्ट अतिथि प्रांतीय अध्यक्ष श्री ए के जौहरी जी हेमंत क्रांति महामंत्री श्री विपिन जौहरी जी रहेंगे!बैठक में तय किया गया। कि शोभायात्रा को भव्य बनाने के लिए प्रत्येक पदाधिकारी 50-50 परिवारों में संपर्क करेगा! सर्वसम्मति से यह तय किया गया कि मुरादाबाद जिले में कायस्थों के हित में कार्य करने वाली सभी संस्थाओं और समस्त चित्रांश परिवारों को साथ सम्मान आदरपूर्वक शोभायात्रा में शामिल होने का निमंत्रण दिया जाएगा! सभी संस्थाओं से समन्वय बनाने के लिए एक 3 सदस्यी समिति का गठन किया गया, जिसमें वरिष्ठ चित्रांश डॉ. संजीव सक्सेना, बार एसोसिएशन एंड लाइब्रेरी के निवर्तमान महामंत्री श्री अभिषेक भटनागर एडवोकेट, अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के प्रांतीय मंत्री श्री राजीव सक्सेना रहेंगे! बैठक में श्री नरेंद्र प्रसाद सक्सेना, श्री निर्वेश भटनागर, श्री दीपक शरण सक्सेना, श्री साकार भटनागर, श्रीमती वन्दना सक्सेना, श्रीमती शिप्रा सक्सेना, श्रीमती दीप्ति सक्सेना, श्रीमती आशा सक्सैना, श्रीमती आकांक्षा सक्सेना,श्री संदीप सक्सेना, श्री अजय सक्सेना, श्री आशीष सक्सेना, श्री अमित भटनागर, श्री राहुल सक्सेना, श्री राजेश भटनागर, श्री सुबोध नारायण श्रीवास्तव, श्री आर. के आर्या, श्री विशाल भटनागर, श्री नीतीश सिंहा, श्री आलोक सिंहा, श्री पुनीत सहाय, श्री अभय भटनागर, श्री अनिल सक्सेना मैं शोभायात्रा को भव्य बनाने हेतु अपने महत्वपूर्ण विचार रखें! इस अवसर पर मुख्य रूप से प्रसून प्रसून माथुर, सारथी सक्सेना, साहिल सक्सेना, साहिल सक्सेना, नितिन श्रीवास्तव, अजय सक्सेना, एडवोकेट प्रबोध माथुर, एडवोकेट अतुल भटनागर, डा.हिमांशु सिन्हा, अंकुश सक्सैना, मनोज सक्सेना, सक्षम श्रीवास्तव, अभिषेक सक्सेना मुख्य रूप से उपस्थित रहे! कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष डॉक्टर गौरव श्रीवास्तव एडवोकेट ने तथा संचालन जिला महासचिव श्री शेखर भटनागरने किया।
उत्तर प्रदेश: आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान के तहत अहरौरा मण्डल की कार्यशाला संपन्न
उत्तर प्रदेश: फर्जी रिपोर्ट का आरोप, मरीज ने निजी लैब की शिकायत CMO से की
उत्तर प्रदेश: प्रभारी मंत्री रामकेश निषाद ने विकास कार्यों और कानून व्यवस्था की समीक्षा की
गुजरात: मुंद्रा तालुका में ‘पोषण माह’ का भव्य आयोजन, 35 बच्चों को ‘पोषण किट’ का वितरण
उत्तर प्रदेश: तेज गति से टकराई बाइकें, चार घायल अहरौरा, मिर्जापुर