Contact for Advertisement 9650503773


उत्तर प्रदेश: बरेली में मनाई गई भगत सिंह जयंती, डॉ. वीरेंद्र कुमार को मिला 'भगत सिंह सम्मान 

- Photo by : social media

उत्तर प्रदेश  Published by: Raju , Date: 30/09/2025 04:15:13 pm Share:
  • उत्तर प्रदेश
  • Published by: Raju ,
  • Date:
  • 30/09/2025 04:15:13 pm
Share:

संक्षेप

उत्तर प्रदेश: मानव सेवा क्लब के तत्वावधान में मॉडल टाउन स्थित शहीद भगत सिंह पार्क में भगत सिंह की 118 वीं जयंती पर एक समारोह का आयोजन किया गया

विस्तार

उत्तर प्रदेश: मानव सेवा क्लब के तत्वावधान में मॉडल टाउन स्थित शहीद भगत सिंह पार्क में भगत सिंह की 118 वीं जयंती पर एक समारोह का आयोजन किया गया जिसमें कार्यक्रम के अध्यक्ष साहित्यकार  सुरेश बाबू मिश्रा ने कहा कि देश के हर व्यक्ति को अपने अंदर भगत सिंह को जिंदा रखना जरूरी है तभी देश की रक्षा हो सकती है। देश प्रेम, देश भक्ति को अपने अंदर जिंदा रखने वाले समाज के जागरूक प्रहरी डा. वीरेन्द्र कुमार को भगत सिंह स्मृति सम्मान से सम्मानित किया गया। क्लब के अध्यक्ष सुरेन्द्र बीनू सिन्हा ने कहा कि भगत सिंह ने मात्र 24 वर्ष में देश के लिए वह काम किया जो भुलाया नहीं जा सकता।विशिष्ट अतिथि वीरेन्द्र कुमार

 अटल ने कहा कि भगत सिंह जैसा बड़ा दार्शनिक और वीर योद्धा आज तक पैदा नहीं हुआ।विशिष्ट अतिथि इं .ए. एल.गुप्ता ने कहा कि एक प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा जाए जिसमें सरकार से भगत सिंह को भारत रत्न मिलने की मांग होनी चाहिए। गोष्ठी का संचालन क्लब के अध्यक्ष सुरेन्द्र बीनू सिन्हा ने किया। समारोह का प्रारंभ देशभक्ति के गीत से प्रकाश चंद्र सक्सेना ने किया। सभी का आभार महासचिव प्रदीप माधवार ने व्यक्त किया। कार्यक्रम में सुनील कुमार शर्मा,मुकेश सक्सेना (LIC) प्रकाश चंद्र ,निर्भय सक्सेना,अंगन लाल,डॉ.अखिलेश गुप्ता,एस.के.कपूर सुधीर मोहन, गंगा राम पाल,राजेश कुमार,रवि प्रकाश शर्मा, सक्सेना,रीतेश साहनी,सुभाष कथूरिया आदि अनेक लोग उपस्थित रहे।