-
☰
उत्तर प्रदेश: तौकीर रजा समेत 180 नामजद, 2000 उपद्रवियों पर 10 FIR, दो दिन इंटरनेट बंद
- Photo by : SOCIAL MEDIA
संक्षेप
उत्तर प्रदेश: तौकीर रजा समेत 180 नामजद, दो हजार उपद्रवियों पर दस एफआईआर दर्ज, बरेली में दो दिन तक इंटरनेट सेवा बंद बरेली। हाल ही में शहर में हुए उपद्रव ने
विस्तार
उत्तर प्रदेश: तौकीर रजा समेत 180 नामजद, दो हजार उपद्रवियों पर दस एफआईआर दर्ज, बरेली में दो दिन तक इंटरनेट सेवा बंद बरेली। हाल ही में शहर में हुए उपद्रव ने कानून-व्यवस्था को चुनौती दी, लेकिन पुलिस और प्रशासन ने समय रहते हालात पर काबू पा लिया। पूरे घटनाक्रम की जांच में अब बड़े खुलासे हो रहे हैं। पुलिस ने इस मामले में न केवल मुख्य आरोपी मौलाना तौकीर को गिरफ्तार किया है, बल्कि उन्हें शरण देने वालों, साजिशकर्ताओं और हिंसा भड़काने वालों पर भी शिकंजा कस दिया है। अब तक 8 नामजद और लगभग 60 अज्ञात उपद्रवियों पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। प्रशासन ने साफ संदेश दिया है कि दंगाई किसी भी कीमत पर बख्शे नहीं जाएंगे। कैंट थाना: 8 नामजद और 60 अज्ञात आरोपी दरोगा राहित तोमर की तहरीर पर कैंट थाने में मुकदमा दर्ज हुआ है। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, नामजद आरोपियों में उमरिया निवासी हाफिज शराफत, मुन्ने दुकानदार, शाहिद, मोहनपुर निवासी नफीस, ठिरिया निजावत खां निवासी साकिब जमाल खां, बरकत, गौहर खां और कैंट सदर निवासी मोहम्मद महताब खां शामिल हैं। पुलिस का कहना है कि इन सभी ने योजनाबद्ध तरीके से भीड़ जुटाकर
उत्तर प्रदेश: आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान के तहत अहरौरा मण्डल की कार्यशाला संपन्न
उत्तर प्रदेश: फर्जी रिपोर्ट का आरोप, मरीज ने निजी लैब की शिकायत CMO से की
उत्तर प्रदेश: प्रभारी मंत्री रामकेश निषाद ने विकास कार्यों और कानून व्यवस्था की समीक्षा की
गुजरात: मुंद्रा तालुका में ‘पोषण माह’ का भव्य आयोजन, 35 बच्चों को ‘पोषण किट’ का वितरण
उत्तर प्रदेश: तेज गति से टकराई बाइकें, चार घायल अहरौरा, मिर्जापुर