-
☰
उत्तर प्रदेश: प्रभारी मंत्री रामकेश निषाद ने विकास कार्यों और कानून व्यवस्था की समीक्षा की
- Photo by : social media
संक्षेप
उत्तर प्रदेश: एवं मा0 जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती जयन्ती राजपूत तथा मा0 विधायक राठ श्रीमती मनीषा अनुरागी की उपस्थिति में जनपद के विकास कार्यो एवं कानून व्य
विस्तार
उत्तर प्रदेश: एवं मा0 जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती जयन्ती राजपूत तथा मा0 विधायक राठ श्रीमती मनीषा अनुरागी की उपस्थिति में जनपद के विकास कार्यो एवं कानून व्यवस्था तथा लोगों की समस्याओं के दृष्टिगत अधिकारियों के साथ बैठक की गय बैठक में प्रभारी मंत्री जी द्वारा जनपद में उर्वरक की उपलब्धता एवं वितरण, सीएम डैशबोर्ड पर विभागो की वित्तीय एवं भौतिक प्रगति, विद्युत आपूर्ति, सड़कों की गड्डामुक्ति, स्वास्थ्य व्यवस्था, कानून व्यवस्था, मिशन शक्ति, गौशालाओ की स्थिति आदि के संबंध में विस्तृत जानकारी ली गयी। इस अवसर पर उन्होने संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद के सभी उर्वरक वितरण केन्द्रों पर खाद की उपलब्धता रहे और प्रत्येक किसान को जरूरत के मुताविक खाद उपलब्ध करायी जाए। रोस्टर के मुताबिक निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करायी जाए।विशेष कर सिंचाई के ट्यूबवेल एवं पंप कैनाल पर विद्युत सप्लाई में कोई बाधा न पड़े। उन्होंने कहा कि जनपद के प्रत्येक गांव को सड़क से अनिवार्य रूप से जोड़ दिया जाए। किसानों को वन गायों की समस्याओं से निजात दिलाई जाए।
जनपद की चिकित्सा व्यवस्था में आवश्यक सुधार किए जाए।सरकारी डॉक्टर्स जो बाहर प्रैक्टिस करते हैं, चिन्हित कर उन पर कार्यवाही की जाए। स्वास्थ्य विभाग सीजनल बीमारियों के प्रति सचेत रहे।गौशालाओं में गौवंश का रख रखाव बेहतर ढंग से किया जाए। कोई भी गौवंश खुले में या छुट्टा न दिखें। जनपद की कानून व्यवस्था को दुरूस्त रखा जाए। मिशन शक्ति अभियान के जरिए सभी कस्बों एवं ग्रामीण क्षेत्रों में लोगो को जागरूक किया जाए। जरूरतमंद व पात्र लोगो को सरकारी योजनाओं का लाभ देकर उनका ज्यादा से ज्यादा हित किया जाए। इस दौरान जिलाधिकारी श्री घनश्याम मीना द्वारा जनपद की विशेष उपलब्धियों तथा पुलिस अधीक्षक डॉ दीक्षा शर्मा द्वारा जिले की कानून व्यवस्था के सम्बन्ध में अवगत क बैठक में नगरपालिका चेयरमैन श्री कुलदीप निषाद, मा. सांसद प्रतिनिधि श्री अशोक तिवारी, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व विजय शंकर तिवारी, अपर पुलिस अधीक्षक एम के गुप्ता, डिप्टी कलेक्टर श्री पैगाम हैदर, एसडीएम सदर केडी शर्मा सहित जनपद स्तरीय अन्य अधिकारी व कर्मचारी गण आदि मौजूद रहे।
उत्तर प्रदेश: आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान के तहत अहरौरा मण्डल की कार्यशाला संपन्न
उत्तर प्रदेश: फर्जी रिपोर्ट का आरोप, मरीज ने निजी लैब की शिकायत CMO से की
गुजरात: मुंद्रा तालुका में ‘पोषण माह’ का भव्य आयोजन, 35 बच्चों को ‘पोषण किट’ का वितरण
उत्तर प्रदेश: तेज गति से टकराई बाइकें, चार घायल अहरौरा, मिर्जापुर