-
☰
राजस्थान: सूरज माली पर हमले की परतें बाल कटवाने से लेकर जानलेवा हमले तक, कौन-कौन थे पीछे?
- Photo by : social media
संक्षेप
राजस्थान: सूरज माली से जुड़े पहलू , जिसको सभी जानना चाह रहे थे। सूरज माली के लंबे लंबे बाल थे, आखिर किसके कहने पर या डराने पर बाल कटवा गए।
विस्तार
राजस्थान: सूरज माली से जुड़े पहलू , जिसको सभी जानना चाह रहे थे। सूरज माली के लंबे लंबे बाल थे, आखिर किसके कहने पर या डराने पर बाल कटवा गए। कौन कौन थे, जिन्होंने सूरज से मिलकर उसको दो बार डराया था। मोनोमार्क फैक्ट्री वाले को आखिर किसने फोन किया जिसके वजह से सूरज पर फैक्ट्री वाले ने रील नहीं बनाने का दबाव बनाया। सूरज माली को मारपीट से पहले फोन पर धमकाया गया वो कौन थे, सूरज ने अपने बयान में भी कहा आखिर किसके इशारे पर सूरज माली पर जानलेवा हमला किया गया। आरोपी कांग्रेस से जुड़े थे तो रील में स्थानीय विधायक से पानी की मांगने की रील बनाता था जो भाजपा से हे, हमले के पीछे मुख्य वजह क्या थी।
एक नेता की सुपारी लेकर आए हे तुझे मारने के लिए, यह बयान सूरज ने गंभीर हालात होने के दौरान दिए। वो नेता कौन हे।
उत्तर प्रदेश: आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान के तहत अहरौरा मण्डल की कार्यशाला संपन्न
उत्तर प्रदेश: फर्जी रिपोर्ट का आरोप, मरीज ने निजी लैब की शिकायत CMO से की
उत्तर प्रदेश: प्रभारी मंत्री रामकेश निषाद ने विकास कार्यों और कानून व्यवस्था की समीक्षा की
गुजरात: मुंद्रा तालुका में ‘पोषण माह’ का भव्य आयोजन, 35 बच्चों को ‘पोषण किट’ का वितरण
उत्तर प्रदेश: तेज गति से टकराई बाइकें, चार घायल अहरौरा, मिर्जापुर