Contact for Advertisement 9650503773


राजस्थान: सूरज माली पर हमले की परतें बाल कटवाने से लेकर जानलेवा हमले तक, कौन-कौन थे पीछे?

- Photo by : social media

राजस्थान  Published by: Bharat Bunkar , Date: 30/09/2025 04:05:20 pm Share:
  • राजस्थान
  • Published by: Bharat Bunkar ,
  • Date:
  • 30/09/2025 04:05:20 pm
Share:

संक्षेप

राजस्थान: सूरज माली से जुड़े पहलू , जिसको सभी जानना चाह रहे थे।  सूरज माली के लंबे लंबे बाल थे, आखिर किसके कहने पर या डराने पर बाल कटवा गए।

विस्तार

राजस्थान: सूरज माली से जुड़े पहलू , जिसको सभी जानना चाह रहे थे।  सूरज माली के लंबे लंबे बाल थे, आखिर किसके कहने पर या डराने पर बाल कटवा गए। कौन कौन थे, जिन्होंने सूरज से मिलकर उसको दो बार डराया था।  मोनोमार्क फैक्ट्री वाले को आखिर किसने फोन किया जिसके वजह से सूरज पर फैक्ट्री वाले ने रील नहीं बनाने का दबाव बनाया।  सूरज माली को मारपीट से पहले फोन पर धमकाया गया वो कौन थे, सूरज ने अपने बयान में भी कहा  आखिर किसके इशारे पर सूरज माली पर जानलेवा हमला किया गया। आरोपी कांग्रेस से जुड़े थे तो रील में स्थानीय विधायक से पानी की मांगने की रील बनाता था जो भाजपा से हे, हमले के पीछे मुख्य वजह क्या थी।
एक नेता की सुपारी लेकर आए हे तुझे मारने के लिए, यह बयान सूरज ने गंभीर हालात होने के दौरान दिए। वो नेता कौन हे।