Contact for Advertisement 9650503773


हरियाणा: सेवा पखवाड़ा में ITI कादमा के छात्रों ने सीखा आत्मनिर्भरता का पाठ, विनोद श्यामपुरिया बने प्रेरणा स्रोत

- Photo by : social media

हरियाणा  Published by: Binod Kumar , Date: 30/09/2025 04:09:57 pm Share:
  • हरियाणा
  • Published by: Binod Kumar ,
  • Date:
  • 30/09/2025 04:09:57 pm
Share:

संक्षेप

हरियाणा: आज दिनांक 30. सितंबर 2025 यह मोदी जी के जन्मदिन के उपलक्ष में किया जा रहा है यह 17 सितंबर से शुरू होकर  2 सितंबर तक रहेगा जिसमें भिन्न-भिंत स

विस्तार

हरियाणा: आज दिनांक 30. सितंबर 2025 यह मोदी जी के जन्मदिन के उपलक्ष में किया जा रहा है यह 17 सितंबर से शुरू होकर  2 सितंबर तक रहेगा जिसमें भिन्न-भिंत सरकार की गतिविधि है दिखाकर बच्चों का सर्वांगीण विकास  किया जा सके इसलिए कार्यक्रम जगह-जगह हो रहे हैं विनोद श्यामपुरिया   M B G संदूक कूलर अलमारी ट्रैंक फर्नीचर फैक्ट्री में आईटीआई कादमा के विद्यार्थियों का सेवा पखवाड़ा स्कीम के तहत माननीय चीफ गेस्ट श्री मनोज कुमार जी एसडीएम लोहारू एवं मास्टर राय सिंह जी एक्स सरपंच जरवा व श्री बाल जी सिंह शेखावत एवं मास्टर रमेश जी डालनवास वाले एवं श्री शंकर लाल जी  ओमपाल सिंह श्री धर्मपाल यादव श्री विकास यादव  व चौकीदार मांगेराम श्यामपुरा ।आज के मुख्य अतिथि एसडीएम साहब ने आईटीआई कादमा के विद्यार्थियों को बताया कि आईटीआई एक ऐसा माध्यम है, 


जिसके द्वारा खुद को तो रोजगार मिलता ही है और अन्य को रोजगार दे सकता है स्वयं सेवक बने जिससे आईटीआई के माध्यम से विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास होता है वह विद्यार्थी अपनी-अपनी  ट्रेड के माहिर हो सकते हैं एसडीएम साहब ने कहा कि विनोद श्यामपुरिया की तरह आईटीआई करने के बाद एक फैक्ट्री का मालिक बनने के बाद बहुत सारे लोगों को रोजगार देने का कार्य करते हैं विनोद श्यामपुरिया से बच्चों को शिक्षा लेनी चाहिए औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान कादमा के प्राचार्य श्री सोमबीर जी ने कहा कि आईटीआई करने से बच्चों का विकास तो होता ही है परंतु बच्चे अपने-अपनी ट्रेड में माहिर भी हो सकते हैं विनोद श्यामपुरिया ने यह साबित करके दिखाएं विनोद श्यामपुरिया की  तरह रोजगार देने वाले बनो प्रिंसिपल साहब ने कहा कि विनोद श्यामपुरिया की तरह रोजगार देने वाले बनो फैक्ट्री के मालिक बिनोद  श्यामपुरिया ने बताया कि मैं  भी एक दिन आईटीआई करके इसी क्लास में पढकर विनोद  श्यामपुरिया एम बी  जी ट्रैंक  फैक्ट्री का मालिक बना आज मुख्य अतिथि श्री मनोज कुमार जी एसडीएम लोहारू के कार्यक्रमों द्वारा एक पौधारोपण करके इस कार्य का शुभ आरंभ किया गया और विद्यार्थियों को यह शिक्षा लेनी चाहिए की पेड़ हमारे जीवन का हिस्सा है ।