Contact for Advertisement 9650503773


राजस्थान: भरतपुर में दलित अधिकार केंद्र की सामाजिक सदभावना बैठक संपन्न, सर्व समाज ने लिया भाईचारे का संकल्प

- Photo by : social media

राजस्थान  Published by: Rajendra , Date: 30/09/2025 04:35:44 pm Share:
  • राजस्थान
  • Published by: Rajendra ,
  • Date:
  • 30/09/2025 04:35:44 pm
Share:

संक्षेप

राजस्थान: दलित अधिकार केन्द्र भरतपुर द्वारा दिनांक 29 सितम्बर 2025 को समय 11ः30 बजे से षिव गणेष मैरिज गार्डन, रीको रोड भरतपुर में संविधान प्रदत्त अधिकारों

विस्तार

राजस्थान: दलित अधिकार केन्द्र भरतपुर द्वारा दिनांक 29 सितम्बर 2025 को समय 11ः30 बजे से षिव गणेष मैरिज गार्डन, रीको रोड भरतपुर में संविधान प्रदत्त अधिकारों एंव मानवीय मूल्यों को ध्यान में रखते हूऐ केन्द्र द्धारा अपने 20 वर्षो के कार्य के दौरान यह महसूस किया है। कि दलित, गरीब, वंचित एंव अनुसूचित जाति के लोंगो के साथ आज भी बडे पैमाने पर जातिगत छूआछूत एंव भेदभाव का शिकार होना पडता है। 
केन्द्र के मुख्य कार्यकारी अधिकरी एड. हेमन्त मीमरौठ ने कहा कि जिससे समाजों में प्रेम भाईचारा छिन्न भिन्न होने के साथ साथ जातिय द्धन्द्ध भी बढते है। केन्द्र द्धारा समय समय पर सर्व समाज के साथ संवाद एंव चर्चा बैठकों के माध्यमों से मानवीय मूल्यों एंव समता, स्वतंत्रता और भाईचारा स्थापित कर राष्ट्र की एकता अखंडता को बनाऐ रखने में अपनी महती भूमिका निभा सकते है। 


सामाजिक सदभावना के विना किसी भी देष में समाज का विकास संभव नही है । सहायक निदेषक एड. चन्दालाल बैरवा ने कहा कि कम्युनिटी लीडर की भूमिका का महत्वपूर्ण योगदान बताते हुऐ कहा कि कम्युनिटी लीडर मध्यस्ता और संयोजक में निष्पक्ष मध्यस्ता की भूमिका निभा सकता है। प्रेरक और र्माग दर्षक के विभन्न वर्गो को भई चारा और सहयोग की दिषा में प्रेरित करना। वामसेफ के हंसलाल वर्मा ने कहा भारत के इतिहास पर विस्तार से चर्चा की । एड. सुनीता ने कहा कि हम सभी भारतीयों को प्रेम भाई चारे से रहना चाहिऐ तथा आपसी सहयोग की भावना रखनी चाहिऐ।
इस संवाद बैठक में मुख्य रुप से भाग लेकर सर्व समाज की इस चर्चा बैठक में जाट समाज, सैनी समाज, वाल्मीक समाज आदि समाजों के बुद्विजीवीयों ने समाज में प्रेम भाईचारा बनाने आदि पर विस्तार से चर्चा की। एड. सूरज कुमार, एड. सुजान आर्य. संजय सरपंच. एड. प्रतिभा कुमारी. करवेन्द्रसिह सहित 50 लोगों ने भाग लिया। अन्त में केन्द्र के जिला समन्वयक लालाराम भडाना ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।