-
☰
उत्तर प्रदेश: स्कूल की छत पर मिला ड्रोन, जांच में निकला खिलौना
- Photo by : social media
संक्षेप
उत्तर प्रदेश: मिर्जापुर के इमलिया चट्टी क्षेत्र के सेमरा गांव में मंगलवार सुबह उस समय अफरा-तफरी का माहौल बन गया जब एस.पी. एजुकेशनल पब्लिक स्कूल की छत
विस्तार
उत्तर प्रदेश: मिर्जापुर के इमलिया चट्टी क्षेत्र के सेमरा गांव में मंगलवार सुबह उस समय अफरा-तफरी का माहौल बन गया जब एस.पी. एजुकेशनल पब्लिक स्कूल की छत पर निकले लोहे की छड़ में एक ड्रोन फंसा हुआ मिला। विद्यालय कर्मियों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर चौकी प्रभारी इमलिया चट्टी सुनील कुमार मौके पर पहुंचे और ड्रोन को अपने कब्जे में ले लिया। उन्होंने बताया कि यह किसी प्रकार का खिलौना ड्रोन प्रतीत हो रहा है, जिसकी जांच की जा रही है।
विद्यालय प्रबंधक चंद्रमणि सिंह सचान ने बताया कि सोमवार देर शाम क्षेत्र में ड्रोन कैमरा उड़ने की चर्चा तेज़ी से फैल गई थी। इसकी वजह से सेमरा, भुड़कुड़ा और रेहिया गांव के दर्जनों युवक बाइक लेकर ड्रोन की तलाश में निकल पड़े, लेकिन उन्हें कुछ हाथ नहीं लगा। मंगलवार सुबह स्कूल खुलने पर छत की छड़ में फंसा ड्रोन दिखाई दिया। इसके बाद पुलिस को बुलाकर उसे सौंप दिया गया। फिलहाल ड्रोन मिलने से क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।
उत्तर प्रदेश: आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान के तहत अहरौरा मण्डल की कार्यशाला संपन्न
उत्तर प्रदेश: फर्जी रिपोर्ट का आरोप, मरीज ने निजी लैब की शिकायत CMO से की
उत्तर प्रदेश: प्रभारी मंत्री रामकेश निषाद ने विकास कार्यों और कानून व्यवस्था की समीक्षा की
गुजरात: मुंद्रा तालुका में ‘पोषण माह’ का भव्य आयोजन, 35 बच्चों को ‘पोषण किट’ का वितरण
उत्तर प्रदेश: तेज गति से टकराई बाइकें, चार घायल अहरौरा, मिर्जापुर