-
☰
उत्तर प्रदेश: तेज गति से टकराई बाइकें, चार घायल अहरौरा, मिर्जापुर
- Photo by : social media
संक्षेप
उत्तर प्रदेश: थाना क्षेत्र अहरौरा के इमीलियाचट्टी के जंगल महाल खरिया के शम्भु कुमार के घर के पास जरगो बांध के तरफ से तेज गति से मनोज कुमार पुत्र जय राम उम्र 36 व
विस्तार
उत्तर प्रदेश: थाना क्षेत्र अहरौरा के इमीलियाचट्टी के जंगल महाल खरिया के शम्भु कुमार के घर के पास जरगो बांध के तरफ से तेज गति से मनोज कुमार पुत्र जय राम उम्र 36 वर्ष निवासी अमदहा घाटमपुर जो मोटर साइकिल चालक धौंहा गांव के तरफ जा रहा था कि जंगल महाल खरिया गांव निवासी एक मोटर साइकिल से तीन लोग नितेश पाल पुत्र भाई लाल पाल उम्र 14 वर्ष ,शालू पाल पुत्री बहादुर पाल उम्र 20 वर्ष और सूरज पाल पुत्र बहादुर पाल उम्र 18 वर्ष जो इमिलिया चट्टी शालू को स्कूल छोड़ने के लिए जा रहे थे कि मोड़ पर आमने - सामने जा लड़े दोनों मोटर साइकिल पर सवार चारों लोग घायल हो गए वही परिजनों और स्थानीय लोगों द्वारा इलाज के लिए इमीलिया चट्टी निजी अस्पताल में ले जाया गया। जहां सभी घायलों का इलाज कराया जा रहा है। खबर लिखे जाने तक सभी घायलों के परिजन अस्पताल पहुंच चुके थे।
उत्तर प्रदेश: आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान के तहत अहरौरा मण्डल की कार्यशाला संपन्न
उत्तर प्रदेश: फर्जी रिपोर्ट का आरोप, मरीज ने निजी लैब की शिकायत CMO से की
उत्तर प्रदेश: प्रभारी मंत्री रामकेश निषाद ने विकास कार्यों और कानून व्यवस्था की समीक्षा की
गुजरात: मुंद्रा तालुका में ‘पोषण माह’ का भव्य आयोजन, 35 बच्चों को ‘पोषण किट’ का वितरण