-
☰
दिल्ली: खिजराबाद व तैमूर नगर घाटों पर गूंजे जय छठी मइया के नारें
- Photo by : social media
संक्षेप
दिल्ली: 28 अक्तूबर को छठ महापर्व का तीसरा दिन है, जो बहुत ही खास होता है। इस दिन संध्या अर्घ्य देने का विशेष महत्व होता है। षष्ठी को डूबते सूर्य
विस्तार
दिल्ली: 28 अक्तूबर को छठ महापर्व का तीसरा दिन है, जो बहुत ही खास होता है। इस दिन संध्या अर्घ्य देने का विशेष महत्व होता है। षष्ठी को डूबते सूर्य को अर्घ्य और उगते सूर्य सप्तमी को अर्घ्य देकर व्रत समाप्त होता है। इस चार दिवसीय त्योहार में सूर्य और छठी मैया की पूजा की जाती है।खिजराबाद छठ पूजा घाट तैमूर नगर एक्सटेंशन छठ पूजा घाट के कार्यक्रमों में शामिल हुआ।