Contact for Advertisement 9650503773


गुजरात: आचार्य कलाप्रभु सूरीश्वरजी की पांचवीं स्वर्ग रोहन तिथि बड़ी श्रद्धा के साथ मनाई

- Photo by : social media

गुजरात  Published by: Avadiya Imran Nizarali , Date: 27/10/2025 12:00:54 pm Share:
  • गुजरात
  • Published by: Avadiya Imran Nizarali ,
  • Date:
  • 27/10/2025 12:00:54 pm
Share:

संक्षेप

गुजरात: तपागच्छ जैन संघ द्वारा संचालित चिंतामणि पार्श्वनाथ जिनालय में परम पूज्य आचार्य भगवंत श्री कलाप्रभु सूरीश्वरजी महाराज की पांचवीं वार्षिक स्वर्ग रोहन तिथि बड़ी आस्था के साथ मनाई गई।

विस्तार

गुजरात: तपागच्छ जैन संघ द्वारा संचालित चिंतामणि पार्श्वनाथ जिनालय में परम पूज्य आचार्य भगवंत श्री कलाप्रभु सूरीश्वरजी महाराज की पांचवीं वार्षिक स्वर्ग रोहन तिथि बड़ी आस्था के साथ मनाई गई। परम पूज्य श्री तीर्थ वंदनजी महाराज साहेब आदिठाणा तीन साध्वीजी भगवंत श्री चारु प्रसन्नजी महाराज साहेब आदिठाणा तीन आराधना भवन में उपस्थित थे। आराधना भवन में आयोजित कार्यक्रम में प्रथम ज्ञान पंचमी के अवसर पर ज्ञान पूजा की गई और गुनानु वाद में महाराज साहब ने आचार्य भगवंत के जीवन का सरल भाषा में वर्णन किया और कई रोचक कथाओं से श्रद्धालुओं को बांधे रखा. आगे महाराज साहब ने कहा कि 26 जनवरी के भूकंप के बाद कच्छ के कई जिनालय उपाश्रय का जीर्णोद्धार कर उन्हें प्रतिष्ठित किया गया. इस प्रशस्ति में परम पूज्य आध्यात्मिक योगी, परम पूज्य आचार्य देव श्रीमद् विजय कलापूर्ण सूरीश्वरजी महाराजा और बहनों द्वारा दोपहर में मंत्रोच्चार किया गया। शाम को महाराज साहब ने मल्हार राग में भजन सुने। महाराज साहब की पहाड़ी आवाज में भगवान के जयघोष के गगनचुंबी मंत्र मुख्य आकर्षण थे और लगभग एक घंटे तक चली शाम की भक्ति में बड़ी संख्या में भक्त जुटे। एक समय तो जिनालय हाउसफुल हो गया था। संभवतः, इस तरह की शाम की भक्ति मुंद्रा में पहली बार आयोजित की गई थी। आरती प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार लोड़ाई के जिनल विमल मेहता को, दूसरा ध्रुव अभय गांधी को, तीसरा मान्यता विशाल संघवी को दिया गया। जिनालय को असली फूलों से सजाया गया था। किशनभाई पुजारी ने बड़ी मेहनत से वोट लिया था। हर साल की तरह, इस साल भी लाभार्थी लोड़ाई की गुलाबबेन नागजीभाई मेहता का परिवार था। पुनीत मेहता ने सभी कार्यक्रमों में ढोल बजाए। तपाग्रच जैन संघ के संयुक्त सचिव विनोद मेहता की सूची में बताया गया है कि पूरे कार्यक्रम में तपाग्रच जैन समाज के अध्यक्ष हरेशभाई मेहता, पूर्व अध्यक्ष विनोदभाई फोफडिया, भोगीभाई मेहता आदि सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।

Related News

मध्य प्रदेश: पत्रकार समाज और शासन के बीच सशक्त सेतु हैं, मंत्री सम्पतिया उइके, मंडला में पत्रकार भवन हेतु 50 लाख की घोषणा

उत्तर प्रदेश: बीमारी से विवाहित महिला की मौत, भाई ने ससुराल पक्ष पर लगाए गंभीर आरोप — पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की

राजस्थान: जल शक्ति अभियान की समीक्षा बैठक में सीएनओ नीरज कुमार ने जल संचयन व पौधरोपण को बढ़ावा देने के दिए सुझाव

राजस्थान: जल शक्ति अभियान के नोडल अधिकारी नीरज कुमार ने किया विभिन्न परियोजनाओं का निरीक्षण, सुधार और जल संरक्षण के दिए सुझाव

उत्तर प्रदेश: सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव आज देंगे विधायक अंकित भारती को वैवाहिक आशीर्वाद, दोपहर 12 बजे पहुंचेंगे रामपुरमांझा

उत्तर प्रदेश: नंदगंज–धरम्मपुर मार्ग पर गड्ढों से परेशान लोग, विभाग की अनदेखी से बढ़ा हादसे का खतरा


Featured News