-
☰
हरियाणा: मेडिकल नशे की कालाबाजारी पर शिकंजा, शिवा मेडिकल हॉल सील
- Photo by : social media
संक्षेप
हरियाणा: डबवाली क्षेत्र में नशा तस्करों/मेडिकल संचालकों के खिलाफ चलाये जा रहे विशेष अभियान में सीआईए स्टाफ डबवाली ने मेडिकल नशे पर कड़ा शिकंजा कसने में कामयाबी हासिल की है ।
विस्तार
हरियाणा: डबवाली क्षेत्र में नशा तस्करों/मेडिकल संचालकों के खिलाफ चलाये जा रहे विशेष अभियान में सीआईए स्टाफ डबवाली ने मेडिकल नशे पर कड़ा शिकंजा कसने में कामयाबी हासिल की है । मेडिकल नशे पर अंकुश लगाने व जीवन रक्षक दवाइयों की आड में कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए सीआईए स्टाफ डबवाली ने ड्रग कंट्रोलर ऑफिसर सुनील को साथ लेकर शिवा मेडिकल हॉल मंडी डबवाली पर रेड की तो मेडिकल पर 210 गोलियां जैक्डोल व 71 कैप्सूल प्रेगाबलीन बरामद करते हुए मेडिकल सील किया गया और मेडिकल संचालक गोल्डी निवासी खुईयां मलकाना को नोटिस दिया गया ।
इस सम्बन्ध मे विस्तृत जानकारी देते हुए प्रभारी सीआईए स्टाफ डबवाली उप नि. राजपाल ने बताया कि मेडिकल नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्यवाही करते हुए एएसआई पाला राम ने अपनी टीम व एसए उप नि. इन्द्र कुमार थाना शहर डबवाली के साथ कार्रवाई करते हुए औषधि नियंत्रण अधिकारी के साथ मिलकर प्रीत मेडिकल स्टोर पर रेड की । जो रेड के दौरान नशे में प्रयुक्त होने वाली गोलियां व कैप्सूल बरामद कर मेडीकल को सील किया गया । उन्होंने बताया कि मेडिकल स्टोर की आड में दवाओं की कालाबाजारी करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा ।
डबवाली पुलिस द्वारा निरंतर मेडिकल एसोसिएशन एवं दवा विक्रेताओं से संपर्क स्थापित कर उन्हें पुलिस का सहयोग करने को कहा जा रहा है ताकि दवा विक्रेता नशीली गोलियों को बिना किसी डाक्टरी सलाह एवं पर्ची के किसी को भी न दें । इसके अलावा कई नशीली गोलियां एन.डी.पी.एस. एक्ट में नहीं आतीं इसलिए इन गोलियां का अक्सर नशे में प्रयोग हो रहा है । पुलिस अधीक्षक ने थाना प्रभारियों को निर्देश दिए गए हैं कि आमजन के सहयोग से मेडिकल नशा बेचने वालों पर पैनी नजर रखें । अगर किसी मेडिकल स्टोर संचालक की नशा बेचने में संलिप्तता पाई जाए तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करे।