Contact for Advertisement 9650503773


राजस्थान जालोर में महिलाओं को दी गई अनाथ बच्चों के पालन पोषण व शिक्षा से जुडी जानकारी 

महिलाओं को दी गई स्वास्थ्य से जुडी जानकारी

महिलाओं को दी गई स्वास्थ्य से जुडी जानकारी - Photo by : NCR Samachar

राजस्थान   Published by: Joga Ram , Date: 05/10/2022 04:27:00 pm Share:
  • राजस्थान
  • Published by: Joga Ram ,
  • Date:
  • 05/10/2022 04:27:00 pm
Share:

संक्षेप

पालनहार परिवार आवेदन तिथि से कम से कम 3 वर्ष अधिक से राजस्थान में निवास कर रहा हो एवं बालक /बालिका अधिकतम आयु 18 वर्ष से कम होनी चाहिए।

विस्तार

राजीव गांधी युवा मित्र कानाराम सिंघल ने ग्राम पंचायत दयालपुरा के अंर्तगत मादरी गांव में जनसंवाद करते हुए राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं में पालनहार योजनाओं की जानकारी दी सिंघल ने बताया कि, पालनहार योजनाओं में अनाथ बच्चों के पालन पोषण शिक्षा आदि की व्यवस्था संस्थागत नहीं की जाकर समाज के भीतर ही बालक/ बालिका के निकटतम रिश्तेदार/ परिचित/ व्यक्ति/वयस्क भाई अथवा बहन को पालनहार बनाकर उनकी देखभाल एवं पालन पोषण हेतु आर्थिक सहायता दी जाती है।

पालनहार योजना 2005 में प्रारम्भ की गई पालनहार परिवार की वार्षिक आय 1.20 लाख रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए। पालनहार परिवार आवेदन तिथि से कम से कम 3 वर्ष अधिक से राजस्थान में निवास कर रहा हो एवं बालक /बालिका अधिकतम आयु 18 वर्ष से कम होनी चाहिए।

पालनहार योजना में अनाथ श्रेणी 0-6से आयु वर्ग के बच्चों की दिनांक 1अप्रेल 2022 से500 से 1500 रुपये प्रतिमाह अनुदान राशि एवं अनाथ श्रेणी के अतिरिक्त 0-6वर्ग के बच्चों के 500 एवं 6 से 18 वर्ष 1000 रूपये प्रतिमाह अनुदान राशि मिलती है।
इस दौरान चुन्नीलाल प्रजापत, सकाराम प्रजापत, गुनिया कुमारी प्रजापत, मंजू देवी, ऊजी देवी सुथार, पँकी देवी वैष्णव, शिल्पा गोस्वामी, कंचन सुथार, ऋतू कंवर, कोमल सेन, अंतर वैष्णव, सूरज देवी सेन, मंगनी देवी प्रजापत समेत उपस्थित रहे।