Contact for Advertisement 9650503773


झारखण्ड: निफा सम्मान समारोह में झारखंड के 34 समाजसेवी होंगे सम्मानित, कोडरमा के राम कुमार भी शामिल

- Photo by : social media

झारखण्ड  Published by: Sandeep Kumar Barnwal , Date: 10/09/2025 11:37:51 am Share:
  • झारखण्ड
  • Published by: Sandeep Kumar Barnwal ,
  • Date:
  • 10/09/2025 11:37:51 am
Share:

संक्षेप

झारखण्ड: नेशनल इंटीग्रेटेड फार्म ऑफ आर्टिस्ट एंड एक्टिविस्ट (निफा) का रजत जयंती समारोह 21 से 24 सितंबर 2025 तक भव्य रूप से आयोजित होगा। इस आयोजन की मेजबानी नई दिल्ली के भारत मंडपम और हरियाणा के करना

विस्तार

झारखण्ड: नेशनल इंटीग्रेटेड फार्म ऑफ आर्टिस्ट एंड एक्टिविस्ट (निफा) का रजत जयंती समारोह 21 से 24 सितंबर 2025 तक भव्य रूप से आयोजित होगा। इस आयोजन की मेजबानी नई दिल्ली के भारत मंडपम और हरियाणा के करनाल में की जाएगी। कार्यक्रम में देश-विदेश से लगभग 3000 समाजसेवी शामिल होंगे। निफा ने देश के 780 जिलों से चुने गए 1600 युवा समाजसेवियों को तीन श्रेणियों में सम्मानित करने की घोषणा की है। समारोह के मुख्य अतिथि मॉरीशस के महामहिम राष्ट्रपति होंगे। इसके अलावा देश-विदेश की बड़ी हस्तियां, केंद्र और राज्य सरकारों के कैबिनेट मंत्री तथा निफा की राज्य शाखाएं भी मौजूद रहेंगी। सम्मान के अंतर्गत राष्ट्रीय स्तर पर चयनित समाजसेवियों को 50,000 रुपये नकद प्रदान किया जाएगा। वहीं, राज्य स्तर पर चयनित युवाओं को 10,000 रुपये, मोमेंटो, वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड लंदन एक्सीलेंट सर्टिफिकेट और यंग अचीवर्स अवार्ड से नवाजा जाएगा। झारखंड से कुल 34 युवा समाजसेवियों का चयन हुआ है। 

इनमें कोडरमा के राम कुमार विशेष रूप से शामिल हैं। उन्होंने कोरोना काल में गरीब और बेसहारा लोगों को भोजन उपलब्ध कराया तथा दुर्घटना और बीमारियों के दौरान जरूरतमंदों को रक्त मुहैया करवाने में अहम भूमिका निभाई। राम कुमार को पूर्व में कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार भी मिल चुके हैं। इसके अलावा रामगढ़ से विधा भूषण और डॉ. रजनी प्रिया, बोकारो से सैयद दानिश अराफत और सुम्मी कुमारी, धनबाद से गणेश शर्मा और सुरभि कुमारी सहित अन्य जिलों के समाजसेवियों को भी यह सम्मान मिलेगा। यह आयोजन न केवल समाजसेवियों के योगदान को सम्मानित करेगा, बल्कि सेवा और समर्पण की भावना को भी नई ऊँचाई देगा। निफा की राज्य शाखाएं सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देंगी और जिला एवं राज्य पदाधिकारी भी कार्यक्रम में शामिल होंगे।
 


Featured News