Contact for Advertisement 9650503773


राजस्थान: अजमेर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, मोटर साईकिल चोर गैंग के 03 शातिर चोरों को किया गिरफ्तार

- Photo by : social media

राजस्थान  Published by: Sagar Sharma , Date: 10/09/2025 04:29:35 pm Share:
  • राजस्थान
  • Published by: Sagar Sharma ,
  • Date:
  • 10/09/2025 04:29:35 pm
Share:

संक्षेप

राजस्थान: चोरों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त 01 मोटर साईकिल को किया जब्त।

विस्तार

राजस्थान: चोरों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त 01 मोटर साईकिल को किया जब्त। श्रीमति वन्दिता राणा आई.पी.एस. जिला पुलिस अधीक्षक अजमेर ने बताया कि प्रार्थी श्री शैतान निवासी आरपीएससी कॉलोनी वैशाली नगर अजमेर व प्रार्थी श्री दिनेश निवासी दाता नगर जटिया हिल्स अजमेर के वाहन मोटर साईकिल चोरी की वारदात की गम्भीरता को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री हिमांशु जांगीड आर.पी.एस. व श्री रुद्रप्रकाश शर्मा आर.पी.एस. पुलिस उपधीक्षक उत्तर शहर अजमेर के निर्देशन व श्री अरविन्द सिंह चारण नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना क्रिश्धयनगंज अजमेर के नेतृत्व में वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु निम्न टीम का गठन किया गया। घटना का विवरण प्रार्थी श्री शैतान पुत्र श्री बाबुलाल उम्र 33 साल जाति रेगर निवासी आरपीएससी कॉलोनी वैशाली नगर अजमेर ने दिनांक 26.08.2025 थाना पर उपस्थित होकर दर्ज करवाया कि मैं दिनांक 25.08.2025 को माधव नगर दैनिक भास्कर के सामने एक मकान में काम कर रहा था उसके बाहर मेरी मोटरसाईकिल नम्बर RJ-01-RS-3934 खड़ी थी जिसे कोई अज्ञात चोर चोरी करके ले गया है । आदि पर प्रकरण संख्या 294/2025 धारा 303 (2) में पंजीबध्द किया जाकर तलाश शरू की गई। प्रार्थी श्री दिनेश पुत्र श्री नैनु जी उम्र 25 साल जाति भांड निवासी दाता नगर जटिया हिल्स अजमेर ने थाना पर उपस्थित होकर दर्ज करवाया कि मैं दिनांक 25.08.2025 को मेरी मोटरसाईकिल नम्बर RJ-01FS4776 को लेकर मजदुरी करने गया हुआ था जिसे समय 12.00 बजे के आसपास रेम्बुल रोड शिव मन्दिर के सामने खड़ी करके पास के मकान में मजदुरी का काम कर रहा था जिसे वापिस समय 02.00 पीएम पर देखा तो मेरी मोटरसाईकिल जहाँ पर मैंने खड़ी की थी वहां नहीं मिली जिसे कोई अजात चोर चोरी करके ले गया है. तलाश करावे। आदि पर मुकदमा नम्बर 304/2025 धारा 303(2) में पंजीबध्द किया जाकर तलाश शरू की गई। टीम द्वारा किये गये प्रयासः पुलिस थाना क्रिश्चयनगंज अजमेर टीम के द्वारा मोटरसाईकिल चोरी वारदात की सूचना के तुरन्त बाद ही घटनास्थल का मौका मुआयना कर आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे व अभय कमाण्ड सेन्टर के सीसीटीवी कैमरे चैक किये गये। टीम में साम्मिल श्री धर्मराज हैड कानि.-179 पुलिस थाना क्रिश्चयनगंज व श्री रामनिवास कानि.-489 अभय कमाण्ड सेन्टर अजमेर के द्वारा सीसीटीवी कैमरे देखे जाकर, सीसीटीवी फुटेज प्राप्त कर गहन विश्लेषण उपरांत सीसीटीवी फुटेज को आसपास के जिले व शहरों में मुखबिर खास को भेजा जाकर निरंतर मुखबीरों से समन्वय बनाए रखने के पश्चात मुखबिर खास से मालूम चला फुटेज में दिखने वाले लड़के किशनगढ़ निवासी है जो लगातार अजमेर शहर य किशनगढ़ शहर में चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं, जिस पर उक्त वाहन चोरों का तकनीकी डाटा व रहने की जगहों के बारे में संपूर्ण ठोस व तकनीकी साक्ष्य संकलित किए जाकर मोटरसाईकिल चोर तुषार कुमावत, ईशाक अली उर्फ आजाद, राहुल सैनी निवासी किशनगढ़ को गिरफ्तार कर थाना हाजा के मुकदमा नंबर 294/25 व 304/25 में चोरी की गई 02 मोटरसाईकिल व किशनगढ़-मदनगंज शहर से चोरी की गई 02 मोटर साइकिल को बरामद कर घटना में प्रयुक्त मोटरसाईकिल को जब्त करने सफलता प्राप्त की है।
 मुल्जिमों से पुछताछ जारी है और भी वारदातें खुलने की सम्भावना है। तरीका वारदातः उक्त बदमाश बिना नम्बरी मोटरसाईकिल पर सवार होकर अलग-अलग शहरों में घुमते हुए वाहनों की रैकी करते है और मौका पाकर सुनसान जगहों पर खड़ी मोटरसाईकिल को चोरी करके ले जाते है। उक्त बदमाश अपने नशे की लत व महेंगे शौक पूरे करने के लिए वाहन चोरी करते है। तुषार कुमावत पुत्र श्री लक्ष्मीनारायण कुमावत जाति कुमावत उम्र 19 वर्ष निवासी सरकारी स्कूल के पास कचियागढ़ श्रीमाधोपुर पुलिस थाना श्रीमाधोपुर जिला सीकर हाल किरायेदार श्री खेमचन्द सैनी का मकान कमल किराणा के पीछे वाली गली शिवाजी नगर मदननगंज किशनगढ पुलिस थाना मदनगंज जिला अजमेर 2. ईशाक अली उर्फ आजाद पुत्र श्री इरफान अली, जाति शाह मुसलमान उम्र 19 वर्ष निवासी बंजारों की मस्जिद के पास वाला मकान गेगल पुलिस थाना गेगल जिला अजमेर हाल किरायेदार श्री घीसा खान का मकान राशीद वकील वाली गली चमड़ाघर मदनगंज किशनगढ़ पुलिस थाना गांधीनगर जिला अजमेर । 3. राहुल सैनी पुत्र श्री मांगीलाल जाति माली उम्र 20 वर्ष निवासी मीरा सदन, अली जी ग्राउण्ड के पास सुन्दर नगर चमड़ाघर मदनगंज किशनगढ पुलिस थाना गांधीनगर जिला अजमेर ।


Featured News