-
☰
उत्तर प्रदेश: दबंगों का हमला, महिलाओं पर अत्याचार, पुलिस ने पीड़ितों को ही बनाया आरोपी
- Photo by : NCR SAMACHAR
संक्षेप
उत्तर प्रदेश: गाजियाबाद में दबंगई और पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े करने वाला चौंकाने वाला मामला सामने आया है। थाना विजयनगर क्षेत्र अंतर्गत प्रताप विहार चौकी इलाके में दबंगों ने महिलाओं
विस्तार
उत्तर प्रदेश: गाजियाबाद में दबंगई और पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े करने वाला चौंकाने वाला मामला सामने आया है। थाना विजयनगर क्षेत्र अंतर्गत प्रताप विहार चौकी इलाके में दबंगों ने महिलाओं पर हमला कर दिया। घटना के बाद पीड़ित पक्ष ने जब पुलिस से न्याय की गुहार लगाई तो उल्टा उन्हें ही थाने की हवालात में बैठा दिया गया। पीड़ित परिवार का आरोप है कि दबंगों ने घर में घुसकर महिलाओं के साथ मारपीट की, लेकिन पुलिस ने उनकी कोई सुनवाई नहीं की। परिजनों ने कहा कि थाना प्रभारी और चौकी प्रभारी ने शिकायत दर्ज करने के बजाय पूरे परिवार को थाने में बैठा लिया और आरोपियों को छोड़ दिया। इस बीच हमलावर दबंग मौके से फरार बताए जा रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस की इस कार्रवाई से दबंगों के हौसले और बुलंद होंगे और आम जनता न्याय के लिए भटकती रहेगी। लोगों का आरोप है कि पुलिस दबाव या मिलीभगत में काम कर रही है, जिसके चलते पीड़ित परिवार को ही आरोपी बना दिया गया। इस घटना को लेकर क्षेत्र में आक्रोश है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि अगर समय रहते आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई नहीं की गई तो वे धरना-प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे। वहीं, पुलिस की भूमिका पर भी सवाल उठ रहे हैं कि आखिर कानून व्यवस्था संभालने वाली एजेंसी ही पीड़ितों के साथ ऐसा व्यवहार क्यों कर रही हैl
मध्य प्रदेश: पत्रकार स्वास्थ्य बीमा योजना निशुल्क किये जाने हेतु कलेक्टर को दिया ज्ञापन
उत्तर प्रदेश: सिंहदरबार जलकर राख, देश में Gen-Z आंदोलन से हिंसा चरम पर
उत्तर प्रदेश: सलारपुर में अवैध निर्माण जोरों पर, प्राधिकरण की आधी-अधूरी कार्रवाई पर उठे सवाल
उत्तर प्रदेश: मीरजापुर में सर्पदंश से मासूम की मौत, परिजनों ने पोस्टमार्टम से किया इनकार
झारखण्ड: मध्य विद्यालय में शिक्षक-अभिभावक बैठक आयोजित, बच्चों को शैक्षणिक कीट वितरित