-
☰
उत्तर प्रदेश: हिंदू समाज पार्टी के ज़िला अध्यक्ष की गोली मारकर बदमाशों ने की हत्या
- Photo by : social media
संक्षेप
उत्तर प्रदेश: मुरादाबाद के कटघर कोतवाली इलाके में रविवार की शाम सनी दिवाकर और मोनू दिवाकर नाम के दो बदमाशों ने हिंदू समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष कमल चौहान को उस वक्त गोली मार दी जब वह अपने घर के पास से जा रहा था।
विस्तार
उत्तर प्रदेश: मुरादाबाद के कटघर कोतवाली इलाके में रविवार की शाम सनी दिवाकर और मोनू दिवाकर नाम के दो बदमाशों ने हिंदू समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष कमल चौहान को उस वक्त गोली मार दी जब वह अपने घर के पास से जा रहा था। घायल कमल चौहान को परिजन निजी अस्पताल लेकर पहुंचे जहां इलाज के दौरान कमल चौहान की मौत हो गई। कमल चौहान की मौत की सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और छानबीन कर हत्या करने वाले बदमाशों के बारे में पूछताछ की, कमल चौहान के परिजनों ने पुलिस को बताया कि सनी दिवाकर और मोनू दिवाकर कमल चौहान से रंजिश रखते थे, जिसकी सूचना पहले ही कटघर पुलिस को दे दी गई थी लेकिन उसके बावजूद पुलिस ने हत्या आरोपियों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की, जिसके बाद बदमाशों ने कमल चौहान को गोली मार दी, अस्पताल में इलाज के दौरान कमल चौहान की मौत हो गई। वी ओ : इलाके के लोगों ने पुलिस को पूछताछ में जानकारी दी है कि कमल चौहान के ऊपर भी कई गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं, इलाके में अपना वर्चस्व कायम करने को लेकर कमल चौहान की हत्या आरोपियों से दुश्मनी चल रही थी, कमल चौहान और हत्या आरोपियों का नाम इलाके में नशीले पदार्थों की बिक्री से भी जुड़ा हुआ है। पुलिस भी ये ही मान रही है कि वर्चस्व की लड़ाई के दौरान अपना दबदबा कायम करने के लिए ही आरोपियों ने हिंदू समाज पार्टी के ज़िला अध्यक्ष कमल चौहान की हत्या की है। मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक नगर कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि परिजनों की तहरीर मिलने के बाद मामला दर्ज कर सख़्त कार्यवाही की जाएगी, अभी जो भी लोगों के नाम प्रकाश में आए हैं उन्हें हिरासत में लेने के लिएं SOG के साथ ही कई टीमें बनाकर भेजी गई हैं। कमल चौहान की हत्या के बाद इलाक़े में तनाव है, हिंदू समाज पार्टी के अध्यक्ष कमलेश तिवारी की हत्या के बाद मुरादाबाद में हिन्दू समाज पार्टी के ज़िला अध्यक्ष की हत्या से हड़कंप मच गया था, लेकिन जैसे ही पुलिस को ये पता चला कि हत्या इलाक़े में वर्चस्व को कायम करने को लेकर सनी दिवाकर नाम के व्यक्ति ने की है, पुलिस ने राहत की सांस ली है, दअरसल घटना स्थल वाला इलाक अति संवेदनशील इलाकों की श्रेणी में आता है, इसी लिएं हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारियों के हाथ पांव फूल गए थे।
मध्य प्रदेश: पत्रकार स्वास्थ्य बीमा योजना निशुल्क किये जाने हेतु कलेक्टर को दिया ज्ञापन
उत्तर प्रदेश: सिंहदरबार जलकर राख, देश में Gen-Z आंदोलन से हिंसा चरम पर
उत्तर प्रदेश: सलारपुर में अवैध निर्माण जोरों पर, प्राधिकरण की आधी-अधूरी कार्रवाई पर उठे सवाल
उत्तर प्रदेश: मीरजापुर में सर्पदंश से मासूम की मौत, परिजनों ने पोस्टमार्टम से किया इनकार
झारखण्ड: मध्य विद्यालय में शिक्षक-अभिभावक बैठक आयोजित, बच्चों को शैक्षणिक कीट वितरित