Contact for Advertisement 9650503773


मध्य प्रदेश: रतनगढ़ माता मंदिर में शुरू हुआ ई-दार्शनिक सेवा, आयुक्त ने किया गाइड और QR कोड का विमोचन

- Photo by : social media

मध्य प्रदेश  Published by: Arvind Kumar , Date: 10/09/2025 12:52:51 pm Share:
  • मध्य प्रदेश
  • Published by: Arvind Kumar ,
  • Date:
  • 10/09/2025 12:52:51 pm
Share:

संक्षेप

मध्य प्रदेश: दतिया जिले की प्रसिद्ध रतनगढ़ माता मंदिर के अब प्रदेश एवं देश के भक्ति ऑनलाइन दर्शन कर सकेंगे आज मंगलवार को  ग्वालियर चंबल संभाग आयुक्त  मनोज खत्री ने  रतनगढ़ मंदिर पहुंचकर नवरात्रि एवं दीपावली मेले की तैयारी को लेकर ग्वालियर आईजी अरविंद सक्सेना डीआईजी ग्वालियर सुनील कुमार जैन एवं ग्वालियर भिंड दतिया के कलेक्टर एवं एसपी बैठक कर चर्चा की एवं तैयारी को लेकर निरीक्षण किया गया।

विस्तार

मध्य प्रदेश: दतिया जिले की प्रसिद्ध रतनगढ़ माता मंदिर के अब प्रदेश एवं देश के भक्ति ऑनलाइन दर्शन कर सकेंगे आज मंगलवार को  ग्वालियर चंबल संभाग आयुक्त  मनोज खत्री ने  रतनगढ़ मंदिर पहुंचकर नवरात्रि एवं दीपावली मेले की तैयारी को लेकर ग्वालियर आईजी अरविंद सक्सेना डीआईजी ग्वालियर सुनील कुमार जैन एवं ग्वालियर भिंड दतिया के कलेक्टर एवं एसपी बैठक कर चर्चा की एवं तैयारी को लेकर निरीक्षण किया गया। मंदिर प्रसंग पहुंचने पर सभी अधिकारियों ने रतनगढ़ माता रानी एवं कुंवर बाबा  के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया संभाग आयुक्त खत्री ई दर्शन गाइड का विमोचन किया ई दर्शन क्यू आर कोड को जारी किया गया  इस मौके पर दतिया कलेक्टर स्वप्रिल वानखेडे  एसपी सूरज कुमार ग्वालियर कलेक्टर रुचिका चौहान एसपी धर्मवीर सिंह भिंड कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव  सेवड़ा एसडीएम अशोक अवस्थी एसडीओपी अजय चानना तहसीलदार दीपक यादव राजेंद्र जाटव  सभी विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। 


Featured News