-
☰
उत्तर प्रदेश: मीरजापुर में सर्पदंश से मासूम की मौत, परिजनों ने पोस्टमार्टम से किया इनकार
- Photo by : social media
संक्षेप
उत्तर प्रदेश: मीरजापुर छानबे क्षेत्र के भिलौरा गाँव में एक दस वर्षी बालिका उजाला यादव पुत्री डाक्टर यादव की रात में लगभग दो बजे के आसपास परिजनों के अनुसार एक सर्प ने दंश लिया|
विस्तार
उत्तर प्रदेश: मीरजापुर छानबे क्षेत्र के भिलौरा गाँव में एक दस वर्षी बालिका उजाला यादव पुत्री डाक्टर यादव की रात में लगभग दो बजे के आसपास परिजनों के अनुसार एक सर्प ने दंश लिया| जब रात में परिजनों को इसकी जानकारी हुआ तो वे इलाज के लिए जिला अस्पताल मीरजापुर ले गए जहाँ पर डाक्टर ने उसे मृत्यु घोषित कर दिया | डाक्टर यादव की तीन पुत्रियाँ आंचल 14 वर्ष, खुशी 12 वर्ष, अंजली 10 वर्ष और एक लड़का प्रिंस यादव 5 वर्ष है। मृतक उजाला यादव चौथे नम्बर पर थी। मृतक उजाला यादव की माता का नाम अनिता देवी है | उजाला यादव की मृत्यु के समाचार गाँव में आग की तरह फैल गया है और गाँव में मातम छा गया है और परिवार वालों का रो रो बुरा हाल हो रहा है। ग्रामीण की सुचना पर पुलिस प्रशासन आयी और परिवार के निवेदन पर शव को पंचनामा करते हुए परिवार वालों को सौप दिया है | परिवार वालों ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार किया है।
मध्य प्रदेश: पत्रकार स्वास्थ्य बीमा योजना निशुल्क किये जाने हेतु कलेक्टर को दिया ज्ञापन
उत्तर प्रदेश: सिंहदरबार जलकर राख, देश में Gen-Z आंदोलन से हिंसा चरम पर
उत्तर प्रदेश: सलारपुर में अवैध निर्माण जोरों पर, प्राधिकरण की आधी-अधूरी कार्रवाई पर उठे सवाल
झारखण्ड: मध्य विद्यालय में शिक्षक-अभिभावक बैठक आयोजित, बच्चों को शैक्षणिक कीट वितरित