Contact for Advertisement 9650503773


उत्तर प्रदेश: शराब दुकानों की सघन जांच, पॉस मशीन अनियमितता पर विक्रेता को फटकार

- Photo by : SOCIAL MEDIA

उत्तर प्रदेश  Published by: Suraj Maurya , Date: 10/09/2025 03:33:56 pm Share:
  • उत्तर प्रदेश
  • Published by: Suraj Maurya ,
  • Date:
  • 10/09/2025 03:33:56 pm
Share:

संक्षेप

उत्तर प्रदेश: जनपद मीरजापुर में जिलाधिकारी के निर्देश पर जिला आबकारी अधिकारी ने 07 सितंबर 2025 को आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-1  राजेश और क्षेत्र-4  राहुल रावत के नेतृत्व में बड़े कोटे की

विस्तार

उत्तर प्रदेश: जनपद मीरजापुर में जिलाधिकारी के निर्देश पर जिला आबकारी अधिकारी ने 07 सितंबर 2025 को आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-1  राजेश और क्षेत्र-4  राहुल रावत के नेतृत्व में बड़े कोटे की कम्पोजिट और देशी शराब दुकानों की सघन जांच की। जांच के दौरान स्टॉक, क्यूआर कोड, सीसीटीवी कैमरे, और पॉस मशीन से बिक्री की गहनता से पड़ताल की गई।  पुतलीघर कम्पोजिट दुकान के विक्रेता को पॉस मशीन से बिक्री की सही जानकारी न देने पर कड़ी फटकार लगाई गई। जांच में दुकानों की वास्तविक बिक्री, 

स्टॉक का भौतिक सत्यापन किया गया, और कोई गंभीर अनियमितता नहीं पाई गई। अनुज्ञापियों और विक्रेताओं को शत-प्रतिशत एमआरपी पर पॉस मशीन के माध्यम से बिक्री करने और डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के निर्देश दिए गए।  ग्राहकों से बिक्री का फीडबैक लिया गया और विक्रेताओं को सख्त हिदायत दी गई कि निर्धारित समय के बाद बिक्री न हो तथा दुकान परिसर के बाहर या आसपास किसी अन्य स्थान से बिक्री कतई न की जाए। जिलाधिकारी के आदेशानुसार ऐसी कार्रवाइयां नियमित रूप से जारी रहेंगी।
 


Featured News