-
☰
मध्य प्रदेश: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तेंदूखेड़ा में हाई रिस्क गर्भवती महिलाओं के लिए स्वास्थ्य शिविर आयोजित
- Photo by : social media
संक्षेप
मध्य प्रदेश: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तेंदूखेड़ा एसडीएम सौरभ गंधर्व एसडीएम द्वारा निरीक्षण किया गया एवं मुख्य खंड चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी अशोक परोनिया के मार्गदर्शन में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी अशोक परोनिया के मार्गदर्शन में 9 सितंबर को हाई रिस्क गर्भवती महिलाओं के शिविर का आयोजन किया गया।
विस्तार
मध्य प्रदेश: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तेंदूखेड़ा एसडीएम सौरभ गंधर्व एसडीएम द्वारा निरीक्षण किया गया एवं मुख्य खंड चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी अशोक परोनिया के मार्गदर्शन में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी अशोक परोनिया के मार्गदर्शन में 9 सितंबर को हाई रिस्क गर्भवती महिलाओं के शिविर का आयोजन किया गया। साथ ही महिला बाल विकास की ओर से गर्भवती महिलाओं को संतुलित आहार जिसमें विटामिन, प्रोटीन मिनरल आदि भरपूर मात्रा में हो। जैसे हरी सब्जी फूट दाल चना मुनगा के पते आंगनबाड़ी से मिलने वाले दलिया आदि की प्रदर्शनी भी लगाई गई। प्रत्येक माह की 9 तारीख एवं 25 तारीख को हाई रिस्क गर्भवती महिलाओं का निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया जाता है। डॉक्टर अशोक बरोनिया ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुछ 56 महिलाएं गर्भवती थी बुलाया गया था। रजिस्ट्रेशन किया गया था। स्त्री रोग विशेषज्ञ द्वारा महिलाओं का चेक अप किया गया। बड़ी संख्या में पूरी टीम विशेष रूप से ये हरी पत्तियां है हरीना भारी है। आप अगर पानी का प्रयोग करेंगे आपको आयरन मिलेगा आयरन मतलब फूल आपके फूल की मात्रा बढ़ेगी। फूल की कमी नही होगी आपके फल है इनको है। ना का आयोजन करना है। उसके है ओर जैसे मंदा की पत्ती है हरी के साथ का उपयोग आपको सभी प्रकार की पत्तियों करना है। आप दाल बनाए या सब्जी बनाए उसमें मंदा की पत्ती जैसे धनिया पत्ती डालते हैं जितनी मात्रा में उतनी ही मात्रा में आपको मंदा की पत्तियां डालना है। इसके अलावा ऐसे आयरन कैल्शियम प्रोटीन विटामिन सभी प्रकार के फाइबर होते हैं। आप जैसे एक -ए चीज एक फल खाएंगे तो आपको जैसे विटामिन एक फल खाएंगे तो कोई इससे टीबी जैसी इस बीमारी से ग्रसित है उसको बहुत प्रमोट करना सपोर्ट है उसको बहुत प्रमोट करना सपोर्ट करना कि देखो यार में आज उस टीवी से जीत के आपके पास बीच में खड़ा हूं तो मैं टीवी चौंपियन हूं इन 52 लोगों को आज बेस्ट टूं और जरूरत पड़े तो तरफ से मे चाहूंगा मे सर्टिफिकेट इनको देना चाहूंगा ठीक है एक प्रमाण पत्र भी में अपने माध्यम से देना चाहूंगा कि आप लोगों ने एक। बहुत अच्छी जानकारी दी है और समाज में ना केवल आपके खुद के लिए और आप दूसरों के लिए भी जागरूकता फैला रहे हैं। बहुत बड़ी है कि आप लोग जिस चीज़ से पल उभर के आए दूसरों को उस चीज़ से उभरने में मदद है। ना और किसी प्रकार की कभी कोई आवश्यकता लगे तो हमारे डाॅक्टर साहब है मे भी हूं। ना केवल स्वास्थ्य के क्षेत्र में बाकी इन चीजों में अगर कोई आवश्यकता लगती है शासन की योजनाओं में कोई दिक्कत आती है तो आप हमें सीधे डायरेक्ट मुझसे सकते है। हे ना हम हमेशा आपके लिए उपलब्ध है। ठीक है। सर आपने टीवी चौंपियन के लिए दी है ये हमने ये मेरा नाम नरेश राय बोले। में जिला समन्वय ग्रामर स्वास्थ्य संस्था का और यह संस्था क्या कर रही है।
मध्य प्रदेश: पत्रकार स्वास्थ्य बीमा योजना निशुल्क किये जाने हेतु कलेक्टर को दिया ज्ञापन
उत्तर प्रदेश: सिंहदरबार जलकर राख, देश में Gen-Z आंदोलन से हिंसा चरम पर
उत्तर प्रदेश: सलारपुर में अवैध निर्माण जोरों पर, प्राधिकरण की आधी-अधूरी कार्रवाई पर उठे सवाल
उत्तर प्रदेश: मीरजापुर में सर्पदंश से मासूम की मौत, परिजनों ने पोस्टमार्टम से किया इनकार
झारखण्ड: मध्य विद्यालय में शिक्षक-अभिभावक बैठक आयोजित, बच्चों को शैक्षणिक कीट वितरित