Contact for Advertisement 9650503773


उत्तर प्रदेश: शेमफोर्ड स्कूल में उल्लासपूर्वक मनाया गया ग्रैंड पेरेंट्स डे, बुजुर्गों को मिला सम्मान

- Photo by : SOCIAL MEDIA

उत्तर प्रदेश  Published by: Suraj Maurya , Date: 10/09/2025 03:36:14 pm Share:
  • उत्तर प्रदेश
  • Published by: Suraj Maurya ,
  • Date:
  • 10/09/2025 03:36:14 pm
Share:

संक्षेप

उत्तर प्रदेश: जनपद मीरजापुर के शेमफोर्ड स्कूल, बसही, मीरजापुर में आज ग्रैंड पेरेंट्स डे का आयोजन भावनाओं, श्रद्धा और उल्लास के साथ किया गया। यह आयोजन बुजुर्गों के प्रति सम्मान और

विस्तार

उत्तर प्रदेश: जनपद मीरजापुर के शेमफोर्ड स्कूल, बसही, मीरजापुर में आज ग्रैंड पेरेंट्स डे का आयोजन भावनाओं, श्रद्धा और उल्लास के साथ किया गया। यह आयोजन बुजुर्गों के प्रति सम्मान और उनके अमूल्य योगदान को समर्पित था, जिनकी छाया में पीढ़ियाँ संस्कार और अनुशासन से पनपती हैं। कार्यक्रम का शुभारंभ गणेश वंदना से हुआ, जिसने वातावरण को मंगलमय बनाया। प्रधानाचार्य श्री शैलेश कुमार पांडेय ने मुख्य अतिथि डॉ. दिलशाद खान का स्मृति-चिह्न और अंगवस्त्र भेंट कर स्वागत किया। अपने उद्बोधन में उन्होंने कहा, “बच्चों के लिए दादा-दादी, नाना-नानी का आशीर्वाद जीवन की सबसे बड़ी पूँजी है।”

छात्रों ने दादा-दादी को समर्पित गीत और लघु नाटिका प्रस्तुत कर सभी के दिलों को छू लिया। नाटिका के माध्यम से बुजुर्गों के महत्व को दर्शाया गया। इसके बाद आयोजित खेलों में दादा-दादी ने उत्साहपूर्वक भाग लिया, जिससे परिसर हंसी-खुशी से गूंज उठा। विद्यालय के निदेशक श्री विवेक बरनवाल ने कहा, “बुजुर्ग परिवार की जड़ें हैं, जो हमें संस्कार और जीवन जीने की कला सिखाते हैं।” मुख्य अतिथि डॉ. दिलशाद खान ने अपने संबोधन में जोर दिया कि बुजुर्गों को आदर और सुख देना ही जीवन की सार्थकता है।

कार्यक्रम में बच्चों ने “चलो छोड़ो भी” और “शुक्रिया” जैसे नृत्य प्रस्तुत कर माहौल को और जीवंत बनाया। निदेशिका श्रीमती शिप्रा बरनवाल ने कहा, “यह आयोजन बच्चों को यह सिखाने का प्रयास है कि बुजुर्ग परिवार के स्तंभ हैं कार्यक्रम का समापन वरिष्ठ समन्वयक श्रीमती संगीता शर्मा के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। उन्होंने सभी की उपस्थिति को आयोजन की सफलता का आधार बताया। समारोह ने स्पष्ट किया कि बुजुर्ग न केवल परिवार की धरोहर, बल्कि संस्कृति और मूल्यों के जीवंत प्रतीक हैं।


Featured News