Contact for Advertisement 9650503773


राजस्थान: श्री श्याम परिवार की बैठक में प्रभात फेरी व पदयात्रा आयोजन की रूपरेखा तय

- Photo by : SOCIAL MEDIA

राजस्थान  Published by: Pramod Kumar Bansal , Date: 10/09/2025 11:28:32 am Share:
  • राजस्थान
  • Published by: Pramod Kumar Bansal ,
  • Date:
  • 10/09/2025 11:28:32 am
Share:

संक्षेप

राजस्थान:  श्री श्याम परिवार कोटपूतली की बैठक जिला मुख्यालय कोटपूतली शहर के NH-48 पर स्थित होटल हाईवे पैराडाइज में अध्यक्ष राजेश सवाईका की अध्यक्षता में आयोजित हुई । श्री श्याम परिवार द्वारा नियमित दो प्रभात फेरिया एक

विस्तार

राजस्थान:  श्री श्याम परिवार कोटपूतली की बैठक जिला मुख्यालय कोटपूतली शहर के NH-48 पर स्थित होटल हाईवे पैराडाइज में अध्यक्ष राजेश सवाईका की अध्यक्षता में आयोजित हुई । श्री श्याम परिवार द्वारा नियमित दो प्रभात फेरिया एक राधा गोविंद जो लगातार 867 दिन  व दूसरी श्री राम भवन प्रभात फेरी निकाली जाती है। श्री राम भवन प्रभात फेरी के 21 सितंबर 2025 रविवार को  एक  वर्ष पूरा होने व श्री श्याम परिवार अध्यक्ष राजेश सवाईका के  जन्मदिन के उपलक्ष में भव्य आशीर्वाद प्रभात फेरी निकालने के बारे में विस्तार से चर्चा की गई। इस आयोजन की रूपरेखा बनाकर सभी सदस्यों को अलग-अलग जिम्मेदारी सौपी गई। एवं भक्तों की आस्था को ध्यान में रखते हुए श्री श्याम परिवार द्वारा सरूड वाली माता की पदयात्रा 28 सितंबर 2025 रविवार को ले जाने का भी निर्णय लिया गया।

 इस दौरान बैठक में विरेन्द बालासिया, श्याम सिंह तंवर, कुलदीप जोशी, शेखर कौशिक, मनोज अग्रवाल, दिनेश राठौड़, जितेंद्र बंसल, रजनीश गोयल, हेमन्त मोरीजावाला, पार्षद मनोज अग्रवाल, गौरीशंकर बंसल, कुलदीप खंडेलवाल, संजय सेन, शंकर बंसल, चंद्रप्रकाश बीदानी, रोहित गुप्ता, सुमन सैनी, संजय कंसल, मनोज शर्मा, रामकिशन मंगल, शुभम सवाईका, अनिल बालासिया, विपुल शर्मा, सुभाष अग्रवाल, राकेश मोरीजा वाला, रजत जिंदल, उषा शर्मा, पिंकी खंडेलवाल, किरण बालासिया, साक्षी अग्रवाल, पिंकलता कौशिक, प्रियंका शर्मा, पूजा बंसल, कृष्णा बिदानी, शालनी बंसल सहित मातृशक्ति व अन्य सदस्य मौजूद रहे।
 


Featured News