-
☰
झारखण्ड: बोकारो, गोमिया वरिष्ठ भाजपा नेता ने 2 किलोमीटर सड़क की सफाई कारवाई
- Photo by : SOCIAL MEDIA
संक्षेप
झारखण्ड: प्रसिद्ध समाजसेवी सह वरिष्ठ भाजपा नेता ने 2 किलोमीटर सड़क की करवाई सफाई. संक्षेप:ललपनिया में आयोजित दो दिवसीय राजकीय महोत्सव (संथाली मेला) का आयोजन और स्वच्छता को देखते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री
विस्तार
झारखण्ड: प्रसिद्ध समाजसेवी सह वरिष्ठ भाजपा नेता ने 2 किलोमीटर सड़क की करवाई सफाई. संक्षेप:ललपनिया में आयोजित दो दिवसीय राजकीय महोत्सव (संथाली मेला) का आयोजन और स्वच्छता को देखते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री देवनारायण प्रजापति ने व्यक्तिगत मद से 2 किलोमीटर सड़क में सफाई अभियान चलाए। नवंबर के बीच आयोजित राजकीय महोत्सव में झारखंड के मुख्यमंत्री माननीय हेमंत सोरेन मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि में माननीय सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी गिरिडीह लो.स. माननीय मंत्री योगेंद्र प्रसाद उत्पाद एवं मध्य निषेध विभाग झारखंड, माननीय सांसद ढुल्लू महतो धनबाद लोकसभा क्षेत्र, माननीय विधायक उमाकांत रजक चंदनक्यारी क्षेत्र, माननीय विधायक जय मंगल सिंह बेरमो विधानसभा ,माननीय विधायक श्रीमती श्वेता सिंह बोकारो विधानसभा, माननीय विधायक जय राम महतो डूंगरी विधानसभा क्षेत्र शिरकत करने पहुंच रहे हैं। इस गरिमामयी कार्यक्रम काल को देखते हुए समाजसेवी सह वरिष्ठ भाजपा नेता श्री देवनारायण प्रजापति ने तेनू घाट बांध प्रमंडल के अधिकारियों की लापरवाही को देखकर अपने व्यक्तिगत कोष से ही 2 किलोमीटर सड़क का सफाई करवाना जरूरी समझे। अति जरूरी और आवश्यक कार्य जब सरकार भी नहीं करती है तब जनता और लोगों की बुनियादी सुविधाओं के लिए इन्हें अपने व्यक्तिगत खर्चे से ही बराबर काम करना पड़ता है इसके लिए पूरे इलाके में ये मशहूर भी है।
विस्तार तेनुघाट बांध प्रमंडल (एशिया प्रसिद्ध मिट्टी का डैम) के ऊपरी मेढ पर सड़क और डैम के आधारभूत संरचना भींड का सुंदरीकरण के लिए करोड़ों रुपये का टेंडर कॉन्टैक्टर को दिया गया है इसके बावजूद भी संतोषी मंदिर से सुभाष चौक तक करीब 2 किलोमीटर रोड और मेढ का सुंदरीकरण कार्य जानबूझकर संवेदक नहीं करवाया है। घंटाबाड़ी धारोमगढ़ ललपनिया, टीटीपीएस में आयोजित दो दिवसीय राजकीय महोत्सव संथाली मेला में विदेशों से भी अतिथि गण सम्मिलित होने के लिए आते हैं। झारखंड के अनेक मंत्री और उच्च पदाधिकारीयों का आना-जाना भी बांध प्रमंडल के सड़क द्वारा ही होता है। 4 नवंबर 2025 से 5