- 
                        
                        ☰
                        
                                                
                                             
                  
                     झारखंड: मवेशी चोर इम्तियाज रंगे हाथ पकड़ा गया, जुर्म कबूलने के बाद भेजा गया जेल
 
              - Photo by : social media
संक्षेप
झारखण्ड: कल ग्रामीणों द्वारा रंगे हाथ पकड़े गए मवेशी चोर दरिदा निवासी इम्तियाज भेजे गए जेल।
विस्तार 
                
                    
                   झारखण्ड: कल ग्रामीणों द्वारा रंगे हाथ पकड़े गए मवेशी चोर दरिदा निवासी इम्तियाज भेजे गए जेल। कल जोगीडीह के समीप मवेशी चोर टाटा मैजिक गाड़ी में बछड़ा लोड कर रहा था स्थानीय लोगों ने रंगे हाथ पकड़ कर बरोरा थाना को सुपुर्द किया था पुछताछ में अपना जुर्म कबूला इसके बाद कागजी कार्रवाई के बाद आज मवेशी चोर इम्तियाज को भेजा जेल। कल चोर को पकड़ने के बाद थाना लाने के कुछ ही समय बाद स्थानीय लोग अपना अपना शिकायत लेकर पहुंचने लगा था कि मेरा भी चोरी हुआ है इसके बाद मामला और गंभीर होते गया जिसके बाद थानेदार तुरंत कार्रवाई करते हुए चोर को जेल भेजना ही उचित समझा जिससे ग्रामीण वासियो में खुशी का माहौल है। गाड़ी संख्या JH 10Z-4397 ड्राइवर इम्तियाज अंसारी उर्फ बबलू अंसारी साथ में शमशेर अंसारी,आशिफ अंसारी का नाम कबूला जिसका थानेदार द्वारा खोजबीन किया जा रहा हैं।