Contact for Advertisement 9650503773


कोटपूतली की गौ सेवक टीम ने गौवंश के लिए चौथी बार 11 हजार औषधीय लड्डू किए तैयार  

11 हजार औषधीय लड्डू तैयार

11 हजार औषधीय लड्डू तैयार - Photo by : NCR Samachar

राजस्थान ,कोटपूतली   Published by: PRAMOD KUMAR BANSAL , Date: 23/09/2022 03:36:27 pm Share:
  • राजस्थान ,कोटपूतली
  • Published by: PRAMOD KUMAR BANSAL ,
  • Date:
  • 23/09/2022 03:36:27 pm
Share:

संक्षेप

समर्थ सशक्त कोटपूतली अभियान के संयोजक मुकेश गोयल ने जानकारी देते हुए बताया कि, समर्थ सशक्त कोटपूतली अभियान की टीम लम्पी बीमारी से पीड़ित गौवंष की सेवार्थ निरन्तर कार्य कर रही है।

विस्तार

कोटपूतली क्षेत्र में लम्पी बिमारी से ग्रसित गौवंश के उपचार व सेवा में समर्थ सशक्त कोटपूतली अभियान की टीम अनवरत रूप से जुटी हुई है। टीम के सदस्य दिन रात बीमार पशुओं की सेवा व उपचार में जुटे हुए हैं, साथ ही टीम के सदस्यों ने बुधवार को कोटपूतली के परशुराम मंदिर परिसर में गौवंश हेतु चौथी बार 11 हजार औषधीय लड्डू तैयार किए है। 

समर्थ सशक्त कोटपूतली अभियान के संयोजक मुकेश गोयल ने जानकारी देते हुए बताया कि, समर्थ सशक्त कोटपूतली अभियान की टीम लम्पी बीमारी से पीड़ित गौवंष की सेवार्थ निरन्तर कार्य कर रही है। समर्थ टीम के कार्यकर्ता दिन और रात अलग-अलग टीमें बनाकर शहर के साथ साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी गौवंष का उपचार कर रहे है। समर्थ टीम ने बुधवार को गौवंश को लम्पी से बचाने के लिए चौथी बार 21 से अधिक औषधियों के मिश्रण से 11000 औषधीय लड्डू तैयार किये है जिन्हें कोटपूतली व आसपास के क्षेत्र में वितरित किया जा रहा है।

समर्थ टीम के 100 से अधिक कार्यकर्ता पालतु एवं बेसहारा गौवंश की सेवा में दिनरात जुटे हुए है जो पीड़ित गौवंश का पट्टी बॉधकर, इन्जेक्सन लगाकर तथा ड्रीप चढाकर ईलाज कर रहे है। गोयल ने बताया कि समर्थ सशक्त टीम के सदस्यों ने कॉरोना कॉल में भी अपनी जान की परवाह किए बिना कन्धे से कन्धा मिलाकर मानव सेवा में अपना अमूल्य योगदान करते हुए पीड़ितों की सेवा की थी और अब गौवंश की सेवा में जुटे हुए है। 

गोयल ने बताया कि, ये आयुर्वेदिक लड्डू आयुर्वेदिक चिकित्सकों की देखरेख में दालचीनी, हल्दी पाउडर, काली मिर्च पाउडर, घी, अजवाईन, काला जीरा, काला नमक, सोंठ पाउडर, सनाय, मेथी, गुड़, गिलोय चूर्ण, भूम्यालकी चूर्ण, कालमेघ चूर्ण, वातस्लेषमी ज्वरनाषक क्वाथ, तुलसी, नीम पत्ती, कुटकी पाउडर, गोजीव्हाधी क्वाथ, पीपल, मीठा तेल आदि के मिश्रण से तैयार किये गये है, जो गौवंश की इम्युनिटी बढाने में सहायक है।   

गौवंष की सेवा करने में भाजपा जयपुर देहात उत्तर जिलामहामंत्री सुरेन्द्र चौधरी, पूरण मल सैनी, जिलामंत्री सुभाष चंद शर्मा, बगुला प्रसाद स्वामी, दिलीप यादव, प्रमोद कुमार सैनी गुरूजी, अजीत सिंह चौहान, मुखिया पायला, नगेन्द्र सिंह तॅवर, सौरभ अरोडा, दयाराम कुमावत, प्रफुल्ल रमन, सीताराम बंसल, नरेन हिन्दू , कमलेश गुर्जर, पशुधन सहायक राहुल स्वामी, अमित यादव, कैलाश चन्द टेलर, जिला पार्षद प्रतिनिधि अमीचन्द धानका, विनोद कौशिक, सुनील यादव, राजेश सराधना, राजेन्द्र भोनावास, विजयसिंह शेखावत, दीपक ततारपुरिया, जितेन्द्र यादव, महेश सैनी, प्रवीण बंसल, बिजेंद्र सैनी, मधुर गोयल, रामौतार कसाना, दानी गुर्जर, विक्रम वाल्मिकी, कालू प्रधान, विक्रम शर्मा खुर्दी, अपूर्व गोयल, राकेश पाल सिंह, पुष्कर वर्मा, योगेश सिंह, उपेन्द्र सिंह, विष्णु वर्मा, राहुल वर्मा, राजेश मीणा, विकास सिंह, मनोज सिंह, विक्रम सिंह, जयसिहं सैन, दुलीचन्द मान, दीपक सिंह, विरेन्द्र मान, गुमान सिंह जाट, श्यामलाल मान, डॉ. महेश मान, विजेन्द्र मान, रूपचन्द आदि सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता जुटे हुए है।