Contact for Advertisement 9650503773


मध्य प्रदेश के मुरैना स्वास्थ्य केंद्र पर लटका मिला ताला मरीज हुए परेशान 

- Photo by : NCR Samachar

मध्य प्रदेश   Published by: Ajay Singh Tomar , Date: 20/01/2023 03:17:31 pm Share:
  • मध्य प्रदेश
  • Published by: Ajay Singh Tomar ,
  • Date:
  • 20/01/2023 03:17:31 pm
Share:

संक्षेप

मध्य प्रदेश के मुरैना स्वास्थ्य केंद्र पर चिकित्सक और स्टाफ और डॉक्टर नहीं मिलने से मरीज हुए परेशान जबकि इतना ही नहीं मरीज जब दवाई लेने के लिए स्वास्थ्य केंद्र पर जाते हैं तो वहां पर ताला लटका मिलता है और यहां पर डॉक्टर अपनी मनमर्जी से काम कर रहे हैं। 19 जनवरी 2023 को समय 2 बजे पर बंद पाया गया।

विस्तार

मध्य प्रदेश के मुरैना स्वास्थ्य केंद्र पर चिकित्सक और स्टाफ और डॉक्टर नहीं मिलने से मरीज हुए परेशान जबकि इतना ही नहीं मरीज जब दवाई लेने के लिए स्वास्थ्य केंद्र पर जाते हैं तो वहां पर ताला लटका मिलता है और यहां पर डॉक्टर अपनी मनमर्जी से काम कर रहे हैं। 19 जनवरी 2023 को समय 2 बजे पर बंद पाया गया। मरीजों से मिली जानकारी के अनुसार, स्वास्थ्य केंद्र पर दवाई दिलाई जा रही हैं, तो वहां पर मरीज पहुंचे तो डॉक्टर ताला लगा कर पोरसा के लिए रवाना हो गए। ग्रामीणों ने डॉक्टर के लिए फोन किया तो डॉक्टर ने कहा अभी तो हम उसके सेट वेट में लगे हुए अभी तो कोई दवाई नहीं दी जा रही है, क्योंकि डॉक्टरों का कहना है कि, यहां पर अपना व्यवस्था करने के कारण दवाई नहीं दे पा रहे हैं। तो ग्रामीणों को जुकाम खांसी की बीमारी से तंग हो रहे हैं। 

ग्रामीणों का कहना है कि, तो यह अस्पताल किस लिए खोला गया है कि, हम को कोई स्वच्छ लाभ नहीं मिल पा रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि, सासनी स्कोर बंद करें या फिर सही तरीके से इसको खोला जाए और ग्रामीणों को दवाइयां दिलाई जाए। इसका कोई टाइम नहीं है। कब खुलता है, कब बंद हो जाता है। यहां पर पदस्थ डॉक्टर सोनू पाठक जी उन ने कहा है कि, अभी हमको कोई दवाइयां नहीं मिली हुई है। इसलिए हम कहां से बांट दें या कहां से आपको दे दे शासन-प्रशासन नहीं दे रही है। ध्यान ग्रामीण परेशान हो रहे हैं।