-
☰
गावों में दस्तक दे चुका लंपी वायरस, वायरस से 1 गाय की मौत, गायों की सुरक्षा हेतु किए जा रहे प्रबंध
गावों में दस्तक दे चुका लंपी वायरस - Photo by : NCR Samachar
संक्षेप
नीमच में गोवंश की सुरक्षा एवं उपचार प्रबंधों को लेकर शासन प्रशासन एवं राजनेता चाहे लाख दावे करें, लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में गोवंशो में जो लक्षण दिखाई दे रहे हैं निश्चित रूप से किसी बड़ी अनहोनी से इनकार नहीं किया जा सकता।
विस्तार
नीमच में गोवंश की सुरक्षा एवं उपचार प्रबंधों को लेकर शासन प्रशासन एवं राजनेता चाहे लाख दावे करें, लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में गोवंशो में जो लक्षण दिखाई दे रहे हैं निश्चित रूप से किसी बड़ी अनहोनी से इनकार नहीं किया जा सकता। धरातल पर हालात तेजी से बद से बदतर होते जा रहे हैं। ग्राम जाट में लंपी वायरस से 1 गाय की मौत हो जाने के बाद भी नीमच जिला प्रशासन के आला अधिकारी बेखबर होकर आंखें मूंद कर गहरी नींद में सोए हुए है। जिला पशु चिकित्सा विभाग ने गो पालको को भगवान भरोसे छोड़ दिया है। मुख्यमंत्री चौहान के निर्देशानुसार नीमच जिला कलेक्टर मयंक अग्रवाल ने अन्य राज्यों से गो परिवहन पर प्रतिबंधात्मक आदेश तो जारी कर दिए हैं लेकिन क्षेत्र में पशुओं मे लंपी वायरस के उपचार के लिए। चिकित्सकों की व्यवस्था भी नहीं हो पा रही है। जिले में बैठे विभागीय अधिकारियों की लापरवाही के चलते कई क्षेत्रों में अभी तक टीकाकरण की भी व्यवस्था नहीं हो पाई है और इस खतरनाक बीमारी की चपेट में गोवंश की तादाद बढ़ती जा रही है। ग्राम जाट में शासकीय पशु औषधालय पर कोई चिकित्सक नहीं होने से ताले लटके हुए हैं। ग्राम के पशुओं का सही ढंग से उपचार नहीं हो पा रहा है। गो पालक बालूराम पिता नौला गुर्जर की 1 गाय की मृत्यु हो चुकी है। जिसे जमीन में दफनाया गया। इनकी 1 गाय और इस रोग से ग्रसित है। ग्राम के ही किशनलाल पिता चुन्नीलाल प्रजापत का बैल जिसके गले में सूजन है। 2/3 और गायों में भी इस बीमारी के लक्षण पाए गए है। गो सेवक रिजवान अंसारी के द्वारा वैक्सीन लगाई जा रही है एवं ग्रामीण खुद ही देशी इलाज कर रहे है। जिला प्रशासन द्वारा अगर समय रहते ध्यान नहीं दिया गया तो पूरे गांव के पशुओं में तेजी से यह वायरस फेल सकता है।
हिमाचल प्रदेश: 23 सितंबर को विधायक रेणूका विनय कुमार की तरफ से नि:शुल्क चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन
Health: क्या चेहरे का नूर छीन रहे है चिंता और जंक फ़ूड ?
उत्तर प्रदेश: साउथ कोरिया में आयुर्वेद की महत्ता बताएंगे BHU के विशेषज्ञ
उतर प्रदेश: गोण्डा में बीमारी का प्रकोप, डेंगू व वायरल बुखार से अस्पताल में बेड हुए फुल
गुजरात के लाखनी में नई ममता मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल का हुआ उद्घाटन