-
☰
मध्य प्रदेश: छेत्रीय शिकायतों को लेकर उठाई गई मांग, और सौपा गया पत्र
- Photo by : social media
संक्षेप
मध्य प्रदेश: आदरणीय भाई साहब श्री उदय प्रताप सिंह जी केविनेट मंत्री स्कूल शिक्षा एवं परिवहन विभाग जी ने बिशेष प्रयास कर माननीय मुख्यमंत्री आदरणीय श्री डा मोहन यादव जी के गाडरवारा
विस्तार
मध्य प्रदेश: आदरणीय भाई साहब श्री उदय प्रताप सिंह जी केविनेट मंत्री स्कूल शिक्षा एवं परिवहन विभाग जी ने बिशेष प्रयास कर माननीय मुख्यमंत्री आदरणीय श्री डा मोहन यादव जी के गाडरवारा आगमन पर क्षेत्रीय विकास में अनेक महत्वपूर्ण समस्या समाधान के लिए जो मांग पत्र सौंपा गया था जिसमें प्रमुख मांग बारछी रोड एवं दुधी नदी पर पुल निर्माण कराने का आग्रह श्री उदय प्रताप सिंह जी केविनेट मंत्री स्कूल शिक्षा विभाग से किया गया था जिसे आदरणीय द्वारा मंच से रखा गया था जिसे मुख्यमंत्री महोदय दय द्वारा सभी महत्वपूर्ण मांगों को पूरा करने की घोषणा की थी आज राशि स्वीकृत की गयी है यह बहुप्रतीक्षित मांग पूरा होने से क्षेत्र में हर्ष की लहर है क्योंकि वर्षो से संघर्षरत क्षेत्र की जनता के द्वारा समय-समय पर सभी मंचों पर यह माग रखी जा रही थी जिसे पूराकराने में हमारे जनप्रतिनिधि श्री उदय प्रताप सिंह जी केविनेट मंत्री स्कूल शिक्षा एवं परिवहन विभाग का हृदय से अभिनंदन एवं आभार दोनों जिलों को जोड़कर नरसिंहपुर के तहसील साईखेडा एवं नर्मदापुरम की बनखेड़ी तहसील के दुधी नदी के दोनों तरफ लगभग 55 किलोमीटर रेडियस में बसे गांवों के निवासी बन्धुओं को प्रतिदिन आवागमन के साथ साथ शिक्षा स्वास्थ्य रोजगार और लोकाचार बढ़ाने में मदद मिलेगी शासकीय महाविद्यालय साईखेडा एवं सीएम राइस की दर्ज संख्या बढ़ेगी किसानो को साईखेडा मंडी बाज़ार विकास में सहयोग मिलेगा पुन हृदय से आभार।