-
☰
मध्य प्रदेश: डीआईजी चंबल ने रतनगढ़ माता के लख्खी मेले की व्यवस्थाओं का लिया जायजा, प्रशासन की तैयारियों को सराहा
- Photo by : SOCIAL MEDIA
संक्षेप
मध्य प्रदेश: दतिया जिले के सेवड़ा अनुभाग के प्रसिद्ध रतनगढ़ धाम मंदिर पर चल रहे वार्षिक दीपावली दूज के लख्खी मेले की व्यवस्थाओं का डीआईजी चंबल श्री सुनील कुमार जैन ने निरीक्षण किया।
विस्तार
मध्य प्रदेश: दतिया जिले के सेवड़ा अनुभाग के प्रसिद्ध रतनगढ़ धाम मंदिर पर चल रहे वार्षिक दीपावली दूज के लख्खी मेले की व्यवस्थाओं का डीआईजी चंबल श्री सुनील कुमार जैन ने निरीक्षण किया। उन्होंने मेला स्थल पर पहुंचकर श्रद्धालुओं की सुविधा संबंधी व्यवस्थाओं का जायजा लिया और श्रद्धालुओं से संवाद कर व्यवस्थाओं के संबंध में फीडबैक लिया और उनकी संतुष्टि पर प्रसन्नता व्यक्त भी की। डीआईजी श्री जैन ने कहा कि मेले में श्रद्धालुओं को सुगमता के साथ मां एवं कुंवर महाराज के दर्शन हो रहे हैं। पुलिस और प्रशासन निरंतर सक्रियता से अपने कर्त्तव्यों का निर्वहन कर रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि सभी श्रद्धालुओं को माता के दर्शन निर्विघ्न रूप से हों मेले में करीब दस लाख से अधिक भक्तों ने मां के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया और आगे किसी भी श्रद्धालु को कोई परेशानी न हो, इसके लिए प्रशासन पूर्णतः तत्पर है। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मेले में तैनात पुलिस जवानों से भी संवाद किया और समय पर उन्हें भोजन व अन्य सुविधाएं समय पर मिल रही हैं, इसका जायजा लिया। इस अवसर पर दतिया कलेक्टर स्वप्निल वानखड़े,पुलिस अधीक्षक सूरज कुमार वर्मा,जिला पंचायत सीईओ अक्षय कुमार तेम्रवाल,सेवड़ा एसडीएम अशोक अवस्थी, जनपद सीईओ अशोक शर्मा, एसडीओपी सेवड़ा अजय चानना के साथ प्रशासनिक अमला मौजूद रहा।