Contact for Advertisement 9650503773


मध्य प्रदेश: अन्नपूर्णा गौशाला बोरगांव में गोवर्धन पूजन उत्साहपूर्वक संपन्न

- Photo by : social media

मध्य प्रदेश  Published by: Rakesh Mathankar , Date: 27/10/2025 10:31:10 am Share:
  • मध्य प्रदेश
  • Published by: Rakesh Mathankar ,
  • Date:
  • 27/10/2025 10:31:10 am
Share:

संक्षेप

मध्य प्रदेश: प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी शासन के आदेशानुसार अन्नपूर्णा गौशाला बोरगांव में गोवर्धन पूजन पर गौ माता का पूजन किया गया, गौमाता सजाकर तिलक लगाकर हार

विस्तार

मध्य प्रदेश: प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी शासन के आदेशानुसार अन्नपूर्णा गौशाला बोरगांव में गोवर्धन पूजन पर गौ माता का पूजन किया गया, गौमाता सजाकर तिलक लगाकर हार पहनाकर फुलों की वर्षा की गई गौमाता को गुड़ व आंटे की गांकड खिलाया  इस अवसर पर पशु विभाग नोएडा अधिकारी चौधरी जी  मीडिया संगठन मध्यप्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष गयाप्रसाद सोनी 

बोरगांव ग्राम के सरपंच पंकज दातरकर जी उपसरपंच घनश्याम कालवांडे  जनपद सदस्य सेवाराम गमे जी पंचायत समन्वयक अधिकारी डोंगरेजी पंचायत सचिव कैलाश जिवतोड़े जी मीडिया प्रभारी चेतन साहु सहित ग्राम पंचायत के सभी पंगगण व स्व सहायता समूह की महिलाएं, पत्रकार व गौसेवक शामिल हुई, सौसर से राजेश माथनकर। 

Related News

मध्य प्रदेश: पत्रकार समाज और शासन के बीच सशक्त सेतु हैं, मंत्री सम्पतिया उइके, मंडला में पत्रकार भवन हेतु 50 लाख की घोषणा

उत्तर प्रदेश: बीमारी से विवाहित महिला की मौत, भाई ने ससुराल पक्ष पर लगाए गंभीर आरोप — पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की

राजस्थान: जल शक्ति अभियान की समीक्षा बैठक में सीएनओ नीरज कुमार ने जल संचयन व पौधरोपण को बढ़ावा देने के दिए सुझाव

राजस्थान: जल शक्ति अभियान के नोडल अधिकारी नीरज कुमार ने किया विभिन्न परियोजनाओं का निरीक्षण, सुधार और जल संरक्षण के दिए सुझाव

उत्तर प्रदेश: सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव आज देंगे विधायक अंकित भारती को वैवाहिक आशीर्वाद, दोपहर 12 बजे पहुंचेंगे रामपुरमांझा

उत्तर प्रदेश: नंदगंज–धरम्मपुर मार्ग पर गड्ढों से परेशान लोग, विभाग की अनदेखी से बढ़ा हादसे का खतरा


Featured News