Contact for Advertisement 9650503773


मध्य प्रदेश: 22 सितंबर को अस्थाई बस स्टैंड का शुभारंभ, बाजार में बस रुकने पर होगी कार्रवाई

- Photo by : social media

मध्य प्रदेश  Published by: Shyam Singh Rana , Date: 12/09/2025 01:20:28 pm Share:
  • मध्य प्रदेश
  • Published by: Shyam Singh Rana ,
  • Date:
  • 12/09/2025 01:20:28 pm
Share:

संक्षेप

मध्य प्रदेश: इंदरगढ़ नगर के अस्थाई बस स्टैंड का 22 सितंबर को होगा शुभारंभ सेवडा एसडीएम ने बस ऑपरेटर जनप्रतिनिधियों के साथ की बैठक इंदरगढ़ नगर में प्रतिदिन लगते जाम को देखते हुए न

विस्तार

मध्य प्रदेश: इंदरगढ़ नगर के अस्थाई बस स्टैंड का 22 सितंबर को होगा शुभारंभ सेवडा एसडीएम ने बस ऑपरेटर जनप्रतिनिधियों के साथ की बैठक इंदरगढ़ नगर में प्रतिदिन लगते जाम को देखते हुए नगर परिषद द्वारा दतिया रोड थाने के पास नवीन अस्थाई बस स्टैंड का निर्माण कराया गया है यात्रियों को सुविधा अनुसार शौचालय बैठने के लिए टीन सेट विद्युत पेजल व्यवस्थाएं की पूर्ण कर दी गई है  सेवडा एसडीएम ने अशोक अवस्थी ने  नगर परिषद सभागार में  RTO अधिकारी स्वीति पाठक एसडीओपी अजय

चानना थाना प्रभारी एवं तहसीलदार नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि पार्षद बस ऑपरेटर के साथ बैठक कर निर्णय लिया कि 22 सितंबर को नवीन बस स्टैंड का शुभारंभ किया जाएगा सभी ने सहयोग करने का आश्वासन दिया एसडीएम ने कहा कि अगर कोई भी बस बाजार में रूकती है तो उसे पर कार्रवाई की जाएगी। बैठक में  तहसीलदार दीपक यादव थाना प्रभारी वैभव गुप्ता नश अध्यक्ष प्रतिनिधि रामस्वरूप मंडोलिया पार्षद अनार सिंह यादव अखिलेश सेन सुमित उपाध्याय सतबीर सिंह जाट कमल कुशवाहा नंदकिशोर गोस्वामी अनूप सिंह जाट आदि लोग उपस्थित रहे। 
 


Featured News