-
☰
मध्य प्रदेश: गोटेगांव में मड़ई मेला चौधरी सुधीर सिंह पटेल ने परंपरा जारी रखी
- Photo by : social media
संक्षेप
मध्य प्रदेश: दीपावली होते ही मड़ई मेलो का दौर शुरू हो गया है इसी तरह गोटेगांव जनपद अंतर्गत बगासपुर में भी मड़ई मेले का आयोजन किया गया जहां पर सर्वप्रथम चंडी
विस्तार
मध्य प्रदेश: दीपावली होते ही मड़ई मेलो का दौर शुरू हो गया है इसी तरह गोटेगांव जनपद अंतर्गत बगासपुर में भी मड़ई मेले का आयोजन किया गया जहां पर सर्वप्रथम चंडी माता की पूजन की गई उसके पश्चात सुख एवं समृद्धि की कामना की गई आयोजनकर्ता चौधरी सुधीर सिंह पटेल ने बताया कि हमारे पूर्वजों से यह मड़ई मेले की परंपरा चली आ रही है पहले के समय में चौधरी छतर सिंह पटेल द्वारा मड़ई मेले का आयोजन किया जाता था किन्तु वर्तमान में चौधरी सुधीर सिंह द्वारा इस परंपरा को चलाया जा रहा है मड़ई मेले में पारंपरिक भेष भूषा में कलाकारों ने अहीर नृत्य कर दिवारी गायन भी किया है इस अवसर पर भारतीय संस्कृति और ग्राम परिवेश की अद्भुत झलक देखी गई।