Contact for Advertisement 9650503773


मध्य प्रदेश: गन्ना किसानों की बैठक होगी कल

- Photo by :

मध्य प्रदेश   Published by: Arun Shrivastava , Date: 30/11/2024 04:45:21 pm Share:
  • मध्य प्रदेश
  • Published by: Arun Shrivastava ,
  • Date:
  • 30/11/2024 04:45:21 pm
Share:

विस्तार

मध्य प्रदेश: नरसिंहपुर मध्यप्रदेश/गन्ना उत्पादक किसान संघ जिला नरसिंहपुर से जगदीश पटेल ने  विज्ञप्ति जारी कर बताया कि मध्य प्रदेश में सर्वाधिक गन्ने का उत्पादन लगभग 65 प्रतिशत से अधिक केवल नरसिंहपुर जिले में होता है यहां स्थित शुगर मिलें अधिकतम सर्व सुविधायुक्त है, बिजली उत्पादन, इथेनॉल से लेकर अन्य उत्पाद भी निर्माण कर रही हैं, मिल मालिकों द्वारा अधिक उत्पादन देने वाली गन्ने की प्रजातियों को नोटिस जारी कर यह उल्लेखित करते हुए बंद करवा दिया कि इस सीजन के बाद अगले सीजन यह प्रजाति नहीं ली जावेगी और कम उत्पादन क्षमता वाली अधिक सुगर रिकवरी वाली किस्में लगवा रही हैं और जिले में अन्य जिले ही नहीं अन्य प्रदेशों से अधिक रिकवरी होने के  बाद भी किसानों को कम रेट देकर शोषण कर रही है।

 जिले के समस्त गन्ना उत्पादक किसान भाइयों से अपील है जिले की प्रत्येक शुगर मिल से किसान भाई बैठक में किसानों को मिलो की व्यव्स्था एवं रेट को लेकर अपने सुझाव के साथ हिस्सेदारी करेंगे और संघर्ष कर एकजुटता से अपना हक हासिल करेंगे।