Contact for Advertisement 9650503773


मध्य प्रदेश: पोरसा में महाशिवरात्रि महोत्सव की तैयारी जोरों पर 

- Photo by :

मध्य प्रदेश  Published by: Ajay Singh Tomar , Date: 24/02/2025 11:27:15 am Share:
  • मध्य प्रदेश
  • Published by: Ajay Singh Tomar ,
  • Date:
  • 24/02/2025 11:27:15 am
Share:

संक्षेप

मध्य प्रदेश: पोरसा में महाशिवरात्रि महोत्सव 26 तारीख को मनाया जाएगा, जिसकी तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। पुराना महादेव मंदिर, जो तालाब के किनारे है, उसकी पूजा करने से भगवान भोलेनाथ हर प्रकार के दोषों से मुक्ति दिलाते हैं।

विस्तार

मध्य प्रदेश: पोरसा में महाशिवरात्रि महोत्सव 26 तारीख को मनाया जाएगा, जिसकी तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। पुराना महादेव मंदिर, जो तालाब के किनारे है, उसकी पूजा करने से भगवान भोलेनाथ हर प्रकार के दोषों से मुक्ति दिलाते हैं। नागाजी मंदिर, गिर्राज जी मंदिर, भगवान श्री गणेश मंदिर, पुराने थाने में स्थित बालाजी मंदिर, गल्ला मंडी मंदिर, रेस्ट हाउस मंदिर, राधा कृष्ण मंदिर, लक्ष्मी नारायण मंदिर, बंशी बाला मंदिर, मुक्ति धाम स्थित महाकाल मंदिर सहित सभी मंदिरों पर तैयारियां चल रही हैं। 26 तारीख को भगवान भोलेनाथ का सभी जगह अभिषेक होगा तथा ओम नमः शिवाय का अखंड जाप होगा। 

मुक्तिधाम में महाकाल पर भस्म और 108 औषधियों का अभिषेक माथुर वैश्य इंटरनेशनल क्लब के तत्वावधान में किया जाएगा।  
पोरसा मुक्तिधाम विश्व पटल पर अपनी छाप छोड़ता हुआ महाकाल पर कई वर्षों के बाद महाशिवरात्रि पर विशेष योग आया। इस दिन सभी नर-नारी को भगवान का अभिषेक करना चाहिए क्योंकि भगवान की भक्ति से भगवान प्रसन्न होते हैं और मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं।  

माथुर वैश्य इंटरनेशनल क्लब के अध्यक्ष डॉ. अनिल गुप्ता, महेश पिगोरिया, सचिव आलोक गुप्ता, नरेंद्र को विशेष जिम्मेदारी दी गई है। मुक्तिधाम पर सर्वप्रथम पंचामृत के बाद 108 औषधियों में पत्थर चिट्टा, गिलोय, उल्टा चिट्टा, आवला, मेहंदी, भेरंगराज, सतावरी, नागदोंन, सुपारी, अमलतास, दहलिया, गेंदा, नारियल, हल्दी, गर्वरपाड़ा, संतरा, अंगूर, अंजीर आदि से अभिषेक कर भस्म आरती की जाएगी। 

उसके बाद पूरे मुक्तिधाम परिसर में धूमा आरती का आयोजन होगा और रात्रि वेला में 108 महाकाल के नाम पर दीप प्रज्वलित किया जाएगा और अद्भुत नजारा देखने को मिलेगा। नर-नारी महाकाल मंदिर की परिक्रमा की जाएगी। महाकाल को प्रसन्न किया जाएगा। इस कार्यक्रम में महेंद्र बाल्मिक, डॉ. वर्मा, संजय अग्रवाल, सोनू अग्रवाल, जसवंत राठौर, श्रीमती लक्ष्मी गुप्ता, काफी संख्या में नर-नारी और बाल गोपाल उपस्थित होंगे।