-
☰
उत्तर प्रदेश: ईसाई समुदाय के लोगों ने दुद्धी में बड़े उत्साह से मनाया ईस्टर पर्व
- Photo by : ncr samachar
संक्षेप
उत्तर प्रदेश: सोनभद्र जनपद के दुद्धी दुद्धी नगर में स्थित क्रिश्चियन चर्च व कृपाओं की माता चर्च में रविवार को ईस्टर का पर्व बड़े उत्साह से मनाया गया. चर्च परिसर में ईसाई समुदाय के लोगों ने प्रभु यीशु मसीह के पवित्र बलिदान को लेकर ईस्टर संडे मनाया. दु
विस्तार
उत्तर प्रदेश: सोनभद्र जनपद के दुद्धी दुद्धी नगर में स्थित क्रिश्चियन चर्च व कृपाओं की माता चर्च में रविवार को ईस्टर का पर्व बड़े उत्साह से मनाया गया. चर्च परिसर में ईसाई समुदाय के लोगों ने प्रभु यीशु मसीह के पवित्र बलिदान को लेकर ईस्टर संडे मनाया. दुद्धी क्रिश्चियन चर्च के फादर मिथिलेश मसीह व कृपाओं की माता चर्च के फ़ादर टाइट्स लोबो ने कहा कि ईस्टर को लेकर 40 दिनों से ईसाई उपवास रखकर प्रभु यीशु की भक्ति में लीन रहे. गुड फ्राइडे के दिन प्रभु यीशु को मारकर क्रूस पर टांग दिया गया था. इसके एक दिन बाद ईस्टर संडे को प्रभु यीशु पुन: जी उठे थे. इसी खुशी में गुड फ्राइडे के बाद पड़ने वाले रविवार को प्रभु यीशु के पुन: उत्थान को विधि पर्व के रूप में मनाते हैं. कार्यक्रम में ईस्टर पर्व की विशेष प्रार्थना में ईसाई समाज के लोग शामिल हुए. शनिवार की रात्रि कृपाओं की माता चर्च व दुद्धी क्रिश्चियन चर्च परिसर में कैंडिल जलाकर प्रार्थना किया. सुबह चर्च परिसर में विशेष प्रार्थना कर कार्यक्रम सम्पन्न हुई। दुद्धी क्रिश्चियन चर्च में रविवार को छोटे बच्चों द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर सरफराज मसीह, अजित मसीह, अभिषेक मसीह बाबा, पियर्शन मसीह, अनूप मसीह, शिरीन मसीह, अनूप मसीह, सोनू मसीह, जोनी मसीह, टोनी मसीह, विनीता मसीह सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।