-
☰
हरियाणा: सीहा गांव में 14 मार्च को बाबा रामस्वरूप दास महाराज का विशाल मेला
- Photo by : social media
संक्षेप
हरियाणा: रेवाड़ी जिले के सीहा गांव में आगामी 14 मार्च को धुलंडी पर्व के अवसर पर सिद्ध योगिराज बाबा रामस्वरूप दास महाराज की स्मृति में विशाल मेला आयोजित किया जाएगा।
विस्तार
हरियाणा: रेवाड़ी जिले के सीहा गांव में आगामी 14 मार्च को धुलंडी पर्व के अवसर पर सिद्ध योगिराज बाबा रामस्वरूप दास महाराज की स्मृति में विशाल मेला आयोजित किया जाएगा। इस मेले में हर वर्ष की तरह देशभर से श्रद्धालु बाबा के धाम पर आस्था और श्रद्धा के साथ पहुंचेंगे। प्रयागराज महाकुंभ से लौटे आश्रम के महंत नरोतमदास महाराज ने बताया कि मेले की तैयारियाँ जोरों पर हैं और आयोजन समिति इस वार्षिक महोत्सव के लिए पूरी तरह से तैयार है। सैकड़ों श्रद्धालु कार्यकर्ता इस आयोजन में विभिन्न कार्यों को संभालेंगे। बाबा रामस्वरूप दास महाराज एक महान संत थे, जिन्होंने मानव उत्थान के लिए अनेकों सामाजिक और धार्मिक कार्य किए। ब्रह्मलीन महंत प्रेमदास महाराज के द्वारा इस आश्रम के जीर्णोद्धार एवं ऐतिहासिक निर्माण कार्यों के कारण आज यह आश्रम हजारों श्रद्धालुओं और तीर्थ यात्रियों के लिए आस्था का केंद्र बन चुका है। श्रद्धालु इस मेला में सम्मिलित होकर बाबा रामस्वरूप दास महाराज की शिक्षाओं और कार्यों को याद करेंगे और उनके योगदान को सलाम करेंगे।