-
☰
मध्य प्रदेश: संयुक्त किसान मोर्चा 27 अक्टूबर को भोपाल में मुख्यमंत्री का करेगा घेराव
- Photo by : social media
संक्षेप
मध्य प्रदेश: किसान सभा के तहसील अध्यक्ष लीलाधर वर्मा एवं महासचिव देवेंद्र वर्मा ने संयुक्त विज्ञप्ति जारी कर बताया कि 27 अक्टूबर को संयुक्त किसान मोर्चा
विस्तार
मध्य प्रदेश: किसान सभा के तहसील अध्यक्ष लीलाधर वर्मा एवं महासचिव देवेंद्र वर्मा ने संयुक्त विज्ञप्ति जारी कर बताया कि 27 अक्टूबर को संयुक्त किसान मोर्चा के आव्हान पर पूरे मध्य प्रदेश में किसान संगठनों द्वारा भोपाल में शाहजहानाबाद पार्क में एकत्रित होकर विशाल रैली प्रदर्शन करने का आवाहन किया गया है मध्य प्रदेश में अतिवृष्टि से तबाही के शिकार हुए किसानों के प्रति सरकार के रवैए खाद के गहराते संकट लगातार जारी है न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदी करवाने में पूरी तरह असफल रहने और अब भावनांतर के नाम पर किसानों के लिए सर्वथा अनु उपयोगी और लाभकारी योजना लाने बिजली न आने के बावजूद भारी बिल थमाए जाने सहित 10सूत्रीय प्रदेश स्तरीय और 8सूत्रीय स्थानीय मांगो को लेकर भोपाल चलने का आव्हान किया है। र्माण जल्द से जल्द करवाया जाए 7 रहमा रेशम केंद्र बेलखेड़ी मुख्यमंत्री सड़क 4 वर्ष से अधूरी डाली हुई है डालीमिनीकरण करवाया जाए 8 बैरागढ़ से पौड़ी मुख्यमंत्री सड़क पर दामिनीकरण जल्द से जल्द करवाया जाए 4 वर्ष से अधूरी डाली हुई है
2 वर्ष पहले घोषणा पत्र में भाजपा द्वारा धान 3100 रुपए कुंटल एवं गेहूं 2700 रुपए कुंटल वादा किया था उसको लागू किया जाए
प्रदेश में अति दृष्टि से हुए नुकसान का सर्वे कर पटवारी हल्के को इकाई मानकर औसत उपज की तुलना में आई कमी को आधार बनाकर छति का पूरा मुआवजा दिया जाए इसी तरह बीमा कंपनी द्वारा की जा रही धांधली और धोखाधड़ी रोक कर नुकसान खाद संकट सरकार की अक्षमता और असफलता के कारण जरूरत पड़ने के पहले ही खाद का पर्याप्त भंडारण किया जाए और हर एक किसान को उसकी आवश्यकता के अनुरूप खाद उपलब्ध कराया जाए।
किसानों को भावनांतर नहीं भाव दिया जाए वर्तमान में घोषित भावनांतर योजना किसानों को नहीं बड़ी-बड़ी कंपनियों के फायदे के लिए है इसे तुरंत वापस लिया जाए शक्ति के साथ सोयाबीन के साथ सभी फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य खरीदी सुनिश्चित की जाए इससे कम खरीदने को दंडनीय अपराध मानकर कार्रवाई की जाए
मध्य प्रदेश में नकली खाद और बीज का अड्डा बना हुआ है इसके सौदागरों और कृषि संकट पैदा कर उसकी मदद करने वाले अधिकारियों को जेल भेज कर समुचित दंड दिया जाए
प्रदेश में लैंड पुलिंग और अलग-अलग परियोजनाओं कथित एक्सप्रेसवे और अभ्यारण इत्यादि के नाम पर जबरिया अधिग्रहण और बेदखली रोकी जाए किसानो की मर्जी और ग्राम सभा की वास्तविक मंजूरी और 2013 भूमि अधिग्रहण कानून के आधार पर मुआवजा और पुनर्वास के बिना जमीन अधिग्रहण नहीं की जाए
किसानों को कम से कम 12 घंटे बिजली दी जाए बिजली दिन के समय में दी जाए बढ़ा चढ़ा कर भेजे गए बिजली बिल और कृषि पंपों के भार को निरस्त कर स्मार्ट मीटर की योजना को रद्द किया जाए
से पढ़ने वाले असर से किसानों को बचाने के लिए अंतर की राशि का भुगतान कर मुक्त व्यापार समझौते को रद्द किए जाएं उसके दायरे से कृषि को बाहर रखा जाए एवं कपास उत्पादक किसानों को हुए घाटे की पूर्ति की जाए
एनटीपीसी चीचली गाडरवारा में किसानो के द्वारा चल रहे धरना प्रदर्शन की मांगों को शेष रहे किसानों की मूंग खरीदी का भुगतान शीघ्र किया जावे रवि की फसलों के लिए हाल ही में घोषित की गई न्यूनतम समर्थन मूल्य की न्यूनतम समर्थन मूल्य की तरह अनुचित है और अपर्याप्त हैं स्वामीनाथन आयोग की तुलना में इन दरों से देश के किसानों को 3 लाख करोड रुपए से अधिक का नगद नुकसान होने वाला है इन दरों को वापस लेकर नई दरों का निर्धारण किसान संगठनों के साथ मिलकर किया जावे
5- साली चौका उपमंडी को शीघ्र चालू किया जाए स्थानीय व्यापारियों को मंडी में खरीदी करने के लिए आदेशित किया जाए
9 रेत और बजरी पर रेत कंपनियों द्वारा जिस तरह से जबरन कैस बनाए जाते हैं उन पर तुरंत रोक लगाई जाए और जरूरतमंद को बजरी रेत पंचायत स्तर पर उपलब्ध कराई जाए इन तमाम मुद्दों को लेकर मध्य प्रदेश किसान सभा तहसील समिति के द्वारा 26 अक्टूबर को नर्मदा एक्सप्रेस से रैली प्रस्थान करेगी सभी किसान भाइयों से निवेदन है कि भोपाल रैली को सफल बनाने के लिए और मध्य प्रदेश सरकार को बाध्य करने के लिए अधिक अधिक संख्या में भोपाल पहुंचे