-
☰
ओडिशा: वलंगा उच्च माध्यमिक विद्यालय में एनएसएस सेवा शिविर आयोजित
- Photo by : SOCIAL MEDIA
संक्षेप
ओडिशा: वलंगा उच्च माध्यमिक विद्यालय पर एनएसएस की संयुक्त शाखा के तत्वावधान में एक स्वतंत्र सेवा शिविर का आयोजन हुआ । 27 अक्टूबर से 2 नवंबर तक पांच दिन का शिविर में छात्र छा
विस्तार
ओडिशा: वलंगा उच्च माध्यमिक विद्यालय पर एनएसएस की संयुक्त शाखा के तत्वावधान में एक स्वतंत्र सेवा शिविर का आयोजन हुआ । 27 अक्टूबर से 2 नवंबर तक पांच दिन का शिविर में छात्र छात्राओं को निस्वार्थ सेवा भाव की ओर प्रेरित करना मुख्य उद्देश्य था । शिविर में भाग लेते हुए छात्र छात्राओं ने निस्वार्थ भाव से आसपड़ोस की साफ-सफाई करने के साथ एक दुसरे के प्रति सेवा भाव अपनाने को लोगों में जागरुकता पैदा किए । इस दौरान उन्हे लोगों के साथ मिलने जुलने का अवसर मिला । इस व्यावहारिक प्रशिक्षण में सवका उत्साह और कर्तव्यबोध सराहनीय रहा । आमंत्रित होकर कुछ संसाधन व्यक्ति शिविर को आये हुए थे । इनमें सूरजमल साह कालेज राजनीति विज्ञान की पुर्व अध्यापक सुकान्त कुमार महांति,उच्च माध्यमिक शिक्षा परिषद ओडिशा एनएसएस की संयोजक डाक्टर विश्वमोहन जेना और युनिसेफ भुवनेश्वर में विशेष जिम्मेदारी संभाले हुए संयोजक धर्मानंद सुंदराय संसाधन अतिथी रहे । अध्यापक सुकान्त कुमार महांति ने अपनी संवोधन में पिछले तीस साल की एनएसएस कार्य करते हुए अपना अनुभव वताया। साथ ही समाज गठन में सैच्छिकों का कर्तव्य और जिम्मेदारी को अपनाने के लिए उन्होने उपस्थित छात्र छात्राओं से आग्रह किया । अन्य अतिथीयों ने एनएसएस की उद्देश्य और लक्ष्य के वारे में सैच्छिकों को जागरूक किए । खासकर जलवायु परिवर्तन,नशामुक्त समाज, पर्यावरण संरक्षण, नएज-भएस,पल्यूशन-सल्युसन और कैम्पस-कम्युनिटि आदि प्रसंग को लेकर विस्तृत चर्चा हुई । सैच्छिकों के लिए शिविर इस वजह ज्ञानवर्धक रहा । माध्यमिक विद्यालय की अध्यक्ष प्रभातकुमार साहु,शिविर कार्यक्रम अधिकारी अध्यापक वलभद्र रथ,अध्यापक प्रदोष कुमार पति,अध्यापक व्रजवंधु वारिक,अध्यापिका रश्मि साहु इस अवसर पर मौजूद रहे।