- 
                        
                        ☰
                        
                                                
                                             
                  
                     राजस्थान: मोटरसाइकिल चोरी मामले में लम्बे समय से फरार आरोपी आसाराम गिरफ्तार
 
              - Photo by : social media
संक्षेप
राजस्थान: मृदुल कच्छावा आई.पी.एस. जिला पुलिस अधीक्षक नागौर के निर्देशानुसार व श्री सुमित कुमार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नागौर व श्री रामप्रताप बिश्नोई वृताधिकारी वृत नागौर के निकट सुपरविजन
विस्तार 
                
                    
                   राजस्थान: मृदुल कच्छावा आई.पी.एस. जिला पुलिस अधीक्षक नागौर के निर्देशानुसार व श्री सुमित कुमार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नागौर व श्री रामप्रताप बिश्नोई वृताधिकारी वृत नागौर के निकट सुपरविजन में श्री रामनारायण भंवरिया निरीक्षक पुलिस थानाधिकारी खींवसर के सुपरविजन में मोटरसाइकिल चोरी के प्रकरण संख्या 33 / 2025 में लम्बे समय से फरार आरोपी आसाराम पुत्र स्व. पोकरराम जाति जाट उम्र 24 साल निवासी पिपलीया पुलिस थाना खींवसर जिला नागौर को गिरफ्तार किया गया । घटना  दिनांक 23.02.2025 को प्रार्थी श्री पुखराज पुत्र लादुराम जाति मेघवाल उम्र 40 साल निवासी नारवा खूर्द ने उपस्थित थाना होकर एक लिखित रिपोर्ट पेश कि की दिनांक 19.08.2023 को खींवसर कॉलेज परिसर में मेरी मोटरसाइकिल स्पलेण्डर आसाराम पुत्र पोकरराम जाति जाट निवासी पिपलीया थाना खींवसर चुराकर ले गया हैं।  आदि रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 33 / 23.02. 2025 धारा 379 भादस में दर्ज कर अनुसंधान श्री लहरीराम एचसी 185 द्वारा प्रारम्भ किया गया । आसूचना व कार्यवाही:- दौराने अनुसंधान थानाधिकारी थाना खीवंसर द्वारा थाना स्तर पर पैण्डिग प्रकरणो मे फरार चल रहे आरोपीयान की धरपकड हेतु गठित टीम द्वारा त्वरित कार्यवाहीं करते हुॅवे मुल्जिम आसाराम पुत्र स्व. पोकरराम जाति जाट उम्र 24 साल निवासी पिपलीया पुलिस थाना खींवसर जिला नागौर की तलाश कर मुलजिम को दस्तयाब कर थाना पर लाकर पेश किया गया जो आईओ द्वारा मुल० को प्रकरण में गिरफतार किया गया, जिनसे मालमशरूका जब्त किया जायेगा । गिरफतार अभियुक्त  1ण् आसाराम पुत्र स्व. पोकरराम जा