-
☰
राजस्थान: दीपावली पर लक्ष्मी पूजन और आतिशबाजी से जगमगाया नगर, बाजारों में देर रात तक रही रौनक
- Photo by : social media
संक्षेप
राजस्थान: कपासन नगर में शाम को शुभ मुहूर्त में दुकानें पर लक्ष्मी पूजा के साथ साथ खातों की बहिनों की भी पूजा की गई कस्बे सहित पूरे क्षेत्र
विस्तार
राजस्थान: कपासन नगर में शाम को शुभ मुहूर्त में दुकानें पर लक्ष्मी पूजा के साथ साथ खातों की बहिनों की भी पूजा की गई कस्बे सहित पूरे क्षेत्र में मंगलवार को दीपावली का पर्व पारंपरिक हषोल्लास के साथ मनाया गया पुरा कस्बा दीपक और आकर्षक लाइटों की रोशनी से जगमगा उठा बाजारों में रात साढ़े दस बजे तक रौनक बनी रहीं और इस बार जमकर आतिशबाजी भी हुई दीपावली पर्व के अवसर पर बाजारों को आकर्षिक ढंग से सजाया गया था दिनभर बाजारों में खरीदारों की भीड़ उमड़ी रही मिठाई आतिशबाजी फुल मालाओं सहित अन्य दुकानों पर ग्राहकों की चहल पहल देखने को मिलीं शाम होते ही पूरा नगर दीपकों की रोशनी से जगमगा उठा महिलाओं ने अपने घरों के आंगन में आकषर्ण मांडणे और रंगोलियां बनाकर घरों को सजाया आकषर्ण लाइट डेकोरेशन भी किया गया मंदिरों और पुजा स्थलों पर भी विशेष सजावट की गई थीं शाम को शुभ मुहूर्त में दुकानें पर लक्ष्मी पूजा के साथ साथ खातों की बहिनों की भी पूजा की गई इसके अतिरिक्त लोगों ने घरों में भी पारंपरिक रूप से लक्ष्मी पूजा की पूजा के बाद परिवार के साथ लोग बाजारों की सजावट देखने निकले रात 8 बजे से 10:30 बजे तक बाजारों में सर्वाधिक भीड़ देखी गई इस दौरान विधायक अर्जुनलाल जीनगर और कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रधान भैरुलाल चौधरी भी बाजार में लोगों को दीपावली की शुभकामनाएं देने पहुंचे लोगों ने एक दूसरे से मिलकर दीपावली की शुभकामनाएं दी बड़ों सहित बच्चों ने भी जमकर आतिशबाजी का आनंद लिया।